नशे में भाई ने नाबालिग बहन से किया रेप:बदनामी के डर से मां-बाप ने बेटी के मर्डर का प्लान बनाया; जीजा से कहा-बचा लो
नशे में भाई ने नाबालिग बहन से किया रेप:बदनामी के डर से मां-बाप ने बेटी के मर्डर का प्लान बनाया; जीजा से कहा-बचा लो
नागौर ड्रग्स का नशा करने वाले एक भाई ने अपनी छोटी बहन से रेप किया। नाबालिग ने माता-पिता को इसके बारे में बताया तो बदनामी के डर से बेटी के ही मर्डर का प्लान बना लिया। पीड़िता को इसकी भनक लगी तो उसने जीजा को फोन कर मदद मांगी।
जीजा ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी भाई और एक अन्य को लेकर थाने गई, लेकिन 2 दिन बाद ही उनको छोड़ दिया। अब जीजा ने वकील के जरिए पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया है। घटना डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना थाना इलाके के एक गांव की है।
कुचामन थाना इलाके में रहने वाले जीजा ने रिपोर्ट में बताया- 2020 में मेरी शादी पीड़िता की बड़ी बहन से हुई थी। कुछ दिन पहले साली (15) का फोन आया। उसने रोते हुए बताया कि बड़ा भाई (25) ड्रग्स का नशा करता है। उसने नशे की हालत में 1 से 10 फरवरी के बीच मेरा रेप किया।
जीजा ने बताया- मैंने साली को इस बारे में अपने माता-पिता को बताने की सलाह दी तो उसने कहा- पापा खुद नशे में ही रहते हैं। मां को बताया तो बदनामी के डर से भाई की तरफदारी की। परिवार के लोगों ने मुझे बंधक बना लिया है। मेरी पढ़ाई छुड़ाकर मारपीट कर रहे हैं। कह रहे हैं कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। मैंने किसी का फोन लेकर आपको सूचना दी है।
लड़की ने अपने जीजा को बताया- मैंने परिवार के लोगों की चर्चा सुनी। ये लोग मुझे रिश्तेदारों के यहां गुजरात भेजकर मेरा मर्डर करने की प्लानिंग बना रहे हैं।
साले को बुलाकर पूछा तो जुर्म कबूल किया
रिपोर्ट में जीजा ने बताया- साली के फोन के बारे में मैंने अपनी पत्नी (पीड़िता की बड़ी बहन) को भी नहीं बताया। आरोपी साले को बुलाकर पूछा तो उसने हाथ जोड़कर कहा कि मुझसे गलती हो गई। आगे से ऐसी घटना नहीं होगी।
जीजा ने रिपोर्ट में बताया- मैंने मकराना थाने में घटना के बारे में सूचना दी। पुलिस आरोपी भाई और एक अन्य को लेकर थाने गई, लेकिन 2 दिन बाद ही उनको छोड़ दिया। इसके कुछ दिन बाद साली ने दोबारा फोन कर कहा- मुझे बचा लो, वरना ये लोग कभी भी मेरा मर्डर कर देंगे।
वकील के जरिए पॉक्सो एक्ट में दर्ज कराया मामला
जीजा ने बताया- मैंने जयपुर हाईकोर्ट के वकील ओपी सोलंकी को मामले की जानकारी दी। वकील ने मकराना जाकर पुलिस अधिकारियों को मामले की गंभीरता के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने लड़की और उसकी मां को थाने बुलाया।
थाने में पीड़िता ने बताया कि भाई ने उसके साथ रेप किया है। पीड़िता के बयान के आधार पर बुधवार रात 11 बजे पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। लड़की के परिवार में माता-पिता, बड़ी बहन और भाई हैं।
मकराना थाना इंचार्ज सुरेश कुमार सोनी ने बताया- पीड़िता के बहनोई ने एडवोकेट के साथ थाने पर आकर शिकायत दी। पीड़िता को मां के साथ बुलाकर पूरी घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज किया। आज (गुरुवार) को पीड़िता के बयान दर्ज करने की कार्रवाई की है। आरोपियों को पकड़कर छोड़ने जैसी कोई बात नहीं है। एसपी हनुमान प्रसाद मीणा इस मामले पर बात करने से बच रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें