एनडीपीएस मामले में चार माह बाद मकान मालिक गिरफ्तार,:किराएदार से एमडी और अफीम दूध किया था जब्त, पूछताछ जारी

 एनडीपीएस मामले में चार माह बाद मकान मालिक गिरफ्तार,:किराएदार से एमडी और अफीम दूध किया था जब्त, पूछताछ जारी






बाड़मेर जिले की पुलिस ने किराएदार के पास मिले ड्रग्स मामले में मकान मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीते चार माह से फरारी काट रहा था। मकान मालिक ने बिना पुलिस का वेरीफिकेशन करवाए मकान किराए पर दिया। उसमें अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई हो रही थी। पुलिस ने 987 ग्राम एमडी, 189 ग्राम अफीम का दूध जब्त कर दो जनों को मौके से गिरफ्तार किया था।


पुलिस के अनुसार 23 नंवबर 2024 को बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में डीएसटी की सूचना पर कोतवाली और जिला स्पेशल टीम ने हेमराम सोनी निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर के मकान मे किराएदार मनोहरलाल व भरतसिंह के कमरें में दबिश देकर बड़ी मात्रा में 987 ग्राम एमडी व 189 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया था। इसमें मकान मालिक हेमराज सोनी को भी आरोपी बनाया गया।


डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया- कोतवाली में दर्ज मामले के आरोपी मकान मालिक हेमराज पुत्र हरीराम निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर को आज गिरफ्तार किया गया। आरोपी बीते चार माह से फरारी काट रहा था। फिलहाल पुछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मकान किराए पर देने से पहले किराएदार का संबंधित थाने में वेरीफिकेशन आवश्यक रूप से करवाए जाए। अगर किसी भी किराएदार की ओर से किराए के मकान में अवैध एक्टिविटी में लिप्त् पाए जाने पर मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी मे कोतवाली बलभद्र सिंह, एएसआई सरूप्सिंह, कांस्टेबल चंदनसिंह, एएसआई युसूफ खान, हैड कांस्टेबल कमलसिंह, कांस्टेबल वीरबल, महिला कास्टेबल ममता शामिल रही।


टिप्पणियाँ