जयपुर में जीजा ने किया साली से रेप:डरा-धमका आर्य समाज में की शादी, परिवार का बुरा अंजाम करने की दी धमकी

 

जयपुर में जीजा ने किया साली से रेप:डरा-धमका आर्य समाज में की शादी, परिवार का बुरा अंजाम करने की दी धमकी



जयपुर में एक जीजा के साली से रेप करने का मामला सामने आया है। डरा-धमकाकर आरोपी जीजा ने आर्य समाज में शादी कर साली के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर परिवार का बुरा अंजाम करने की धमकी दी। सोडाला थाने में पीड़िता ने आरोपी जीजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (सोडाला) सुरेन्द्र सिंह कर रहे हैं।


पुलिस ने बताया- सोडाला इलाके की रहने वाली 23 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि उसके जीजा ने ही उसके साथ रेप किया है। अगस्त-2023 में आरोपी जीजा ने साली के मोबाइल में खुदी के अकाउंट-पासवर्ड से इंस्टाग्राम व फेसबुक आईडी बना दी। इसके जरिए आरोपी जीजा जबरन उससे कॉल व मैसेज कर बात करने लगा।


डरा-धमकाकर आरोपी जीजा ने उसे आर्य समाज झोटवाड़ा ले जाकर शादी कर ली। शादी की बात किसी को बताने पर धमकाकर रेप किया। इस बारे में किसी को भी बताने पर परिवार को बुरा अंजाम करने की धमकी दी। टॉर्चर से परेशान होकर पीड़ित साली ने आरोपी जीजा के खिलाफ सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।


टिप्पणियाँ