शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

राहुल गांधी ने टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी है : मानवेन्द्र सिंह

राहुल गांधी ने टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी है : मानवेन्द्र सिंह


झालावाड़. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सुरक्षा के मुद्दे पर घेरने के प्रयास में कांग्रेस ने टास्क फोर्स का गठन किया. इसकी जिम्मेदारी सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले नायक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा को दी गई है.

टास्क फोर्स की कमान डीएस हुड्डा को सौंपने को लेकर मानवेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स का नेतृत्व करने के लिए डीएस हुड्डा सबसे उचित व्यक्ति हैं. कांग्रेस द्वारा टास्क फोर्स का गठन करना देश हित में है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि डीएस हुड्डा से वे व्यक्तिगत रूप से मिले हैं, वे बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं. राहुल गांधी ने टास्क फोर्स का गठन करके देश हित में काम किया है. साथ ही इसकी जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी गई है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस टास्क फोर्स का गठन करके सरकार के बराबर कोई संस्था स्थापित नहीं करना चाहती है. बल्कि इसका काम होगा की भारत के आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के विषयों को लेकर चिंतन. साथ ही टास्क फोर्स के सुझाव कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी अगर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंतन करती है तो यह बहुत अच्छी बात है. कांग्रेस द्वारा टास्क फोर्स का गठन करना देश के हित में है और वे  इससे बेहद प्रसन्न हैं.


गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसकी जिम्मेदारी सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा को सौंपी गई है. डीएस हुड्डा कांग्रेस की टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे. लेकिन उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता लेने से मना कर दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें