बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

आज मारवाड़ में कांग्रेस को कई सालों बाद राजपूत लीडरशिप मिलेगी* *मानवेन्द्र सिंह के जॉइन करते बदल जाएंगे समीकरण*

*
आज मारवाड़ में कांग्रेस को कई सालों बाद राजपूत लीडरशिप मिलेगी*

*मानवेन्द्र सिंह के जॉइन करते बदल जाएंगे समीकरण*

बाड़मेर मारवाड़ की राजनीति में आज दिग्गज नेता मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस जॉइन करते मारवाड़ के राजनैतिक समीकरण न केवल बदलेंगे बल्कि अरसे बाद मारवाड़ को कांग्रेस में राजपूत लीडरशिप मिलेगी।।अब तक जो राजनीतिक समीकरणों के कयास लगाए जा रहे थे वो भी ध्वस्त होंगे ।मानवेन्द्र सिंह के आने से कांग्रेस में राजपूत ,ओबीसी ,मुस्लिम को एक नया नेता और नेतृत्व मिल जाएगा।।अब तक मारवाड़ में कांग्रेस का नेतृत्व जाट नेताओं के पास ही था।।जोधपुर के खेत सिंह राठौड़,नरेंद्र सिंह भाटी के बाद कांग्रेस में राजपूत लीडरशिप की आई रिक्तता मानवेन्द्र सिंह के आने से भर जाएगी।।मानवेन्द्र सिंह का कांग्रेस प्रवेश उनकी छवि के अनुरूप है।।कांग्रेस आलाकमान के न्योते के बाद उनके निवास पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे तो उनकेवसम्मान में कांग्रेस के दिग्गज नेता साथ रहेंगे।साथ जसवंत सिंह परिवार भी उपस्थित रहेगा।।मानवेन्द्र सिंह के प्रवेश से मारवाड़ के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों में उम्मीद की नई किरण जगी है।।सूत्रों ने बताया कि मारवाड़ की टिकट अब मानवेन्द्र सिंह के सलाह मशवरे के बाद तय होगी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें