बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

बिग ब्रेकिंग *बाड़मेर जल्द राहुल गांधी सरहद पर गरजेंगे*

बिग ब्रेकिंग

*बाड़मेर जल्द राहुल गांधी  सरहद पर गरजेंगे*

*दिल्ली मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहन करने के बाद राहुल गांधी के बाड़मेर दौरे की तैयारियां शुरू हो गई।।मानवेन्द्र सिंह ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बाड़मेर दौरे को लेकर तारीख तय की जा रही है।।दौरा तय होने के बाद सभा होगी जिसमें स्वाभिमान सेना कांग्रेस में शामिल होंगे।।

इधर सूत्रानुसार राहुल गांधी की सभा सरहदी गांव में रखी जायेगी।।शिव और चौहटन विधानसभा क्षेत्र के बीच बड़ी पंचायत में सभा रखी जा सकती है हालांकि अभी स्थान और तारीख तय नही है।मगर अपुष्ट जानकारी अनुसार सरहद पर ही राहुल गरजेंगे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें