गुरुवार, 28 नवंबर 2019

मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर मानवेन्द्र सिंह आगे आये ,पियूष गोयल को लिखी चिट्ठी

मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर मानवेन्द्र सिंह आगे आये ,पियूष गोयल को लिखी चिट्ठी 

बाड़मेर पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह ने १५ मार्च के बाद बंद की जा रही मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर आगे आये उन्होंने रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखकर मालाणी एक्सप्रेस का संचालन बाड़मेर से यथावत रखने की मांग की हैं ,मानवेन्द्र सिंह ने लिखा हे की छबीस लाख की आबादी वाले बाड़मेर के लिए बाड़मेर जयपुर और बाड़मेर दिल्ली का रेल मार्ग ही आमजन के लिए उपलब्ध हैं ,बाड़मेर रेलमार्ग पर बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा शहर के साथ साथ एयरफोर्स ,आर्मी ,बी एस एफ क्षेत्र भी आते हैं तथा बाड़मेर तेल गैस खोज एवं उत्पादन का देश का सबसे बड़ा क्षेत्र हे शीघ्र रिफायनरी स्थापित हो रही हैं जिसमे देश के विभिन क्षेत्रो के कार्य कर रहे हैं ,इनके लिए  एकमात्र साधन मालाणी एक्सप्रेस हैं ,साथ ही बाड़मेर से प्रतिदिन हज़ारो लोग ,सरकारी कर्मचारी इसी साधन का उपयोग करते हे बाड़मेर के सेकड़ो विद्यार्थी अन्य शहरो जयपुर दिल्ली में अध्ययनरत हे उनके लिए सुगम आवागमन का साधन मालाणी एक्सप्रेस हैं ,   समय सारिणी जनता के हिट में नहीं हैं जयपुर जाने वाले यात्री को रात्रि एक बजे जयपुर छोड़ेगी जो सुविधाजनक नहीं हैं उन्होंने पुरजोर मांग की हैं की मालाणी एक्सप्रेस का संचालन जनहित में यथावत रखा जाए साथ ही मंडोर एक्सप्रेस की समय सारिणी सुविधाजनक की जाए ,मानवेन्द्र सिंह मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने के लिए शीघ्र रेलमंत्री पियूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें