बाडमेर एसीबी की कार्यवाही की दो बड़ी कार्यवाही
बाड़मेर बाड़मेर जिले में भरष्टाचार निरोधक विभाग ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए बालोतरा उप खंड और दूसरा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ट्रेप की कार्यवाही की ,पहली कार्यवाही बाडमेर पंचायत समिति पाटोदी में लिपिक जबराराम को 4500 की रिश्वत लेते दबोचा, जोधपुर उप महानिदेशक डॉ विष्णुकांत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी की अगुवाई में कार्यवाही अंजाम दिया गया ,जबराराम के खिलाफ परिवादी सांवलराम ने परिवाद पेश किया था की उसके टांका निर्माण कराया था जिसका भुगतान होना बाकि था ,इस राशि के भुगतान के लिए लिपिक ने साढ़े चार हजार रूपये की रिश्वत की मांग की ,ब्यूरो ने परिवाद सत्यापित कर शुक्रवार को राशि परिवादी से लेते हुए गिरफ्तार किया,बाडमेर ए सी बी का दूसरा ट्रेप*
जिला मुख्यालय पर भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने समाजकल्याण अधिकारी मुखराम चौधरी को 5000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ,चौधरी समाजकल्याण अधिकारी मुख राम को किया गिरफ्तार, गाड़ी लगवाने व लॉन पास करवाने की एवज मांगी थी रिश्वत,बाड़मेर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें