शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

बाडमेर 46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता*

बाडमेर  46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता*

                बाडमेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री भंवराराम    उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर मुलजिम देवाराम पुत्र गजाराम जाति जाट निवासी धीरोणियों की ढाणी, रतेऊ के रहवासी घर के पास बने चारे के बाडे में छुपाकर रखे गये 46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया जाकर आरोपी देवाराम को गिरफतार कर अभियुक्त के विरूद पुलिस थाना गिडा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*33 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 6100 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई*

                 बाडमेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 28 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 5600 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 500 रूपये का जुर्माना किया गया।
               इस अधिनियम के तहत अब तक 2059 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 4,32,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।
                

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें