*बाडमेर ,12 तब्लीगी जमात के सदस्य दिल्ली हुए रवाना,14 दिन दिल्ली में रहना होगा कवरेन्टीन*

*बाडमेर ,12 तब्लीगी जमात के सदस्य दिल्ली हुए रवाना,14 दिन दिल्ली में रहना होगा कवरेन्टीन*

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर में 14 दिन के कवरेन्टीन खत्म होने के लगभग एक
माह बाद दिल्ली सरकार ने 12 तब्लीगी जमात के सदस्यो को दिल्ली आने की
सशर्त स्वीकृति देने के बाद गुरुवार   को उन्हें बरियादा शिव उप खण्ड के
कवरेन्टीन से बस में रवाना कर दिया।।

शिव उप खण्ड अधिकारी आईएएस प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को दिल्ली के
अलीपुर डिस्ट्रिक्ट के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बरियादा में कवरेन्टीन
दिल्ली के निवासी 12 तब्लीगी जमात के सदस्यो को स शर्त दिल्ली भेजने की
अनुमति दे दी थी।जिस पर कार्यवाही कर गुरुवार को एक बस में 12 तब्लीगी
जमात के सदस्यो को दिल्ली रवाना कर  दिया।।दिल्ली में ये स्वामी श्रदान
कॉलेज अलीपुर दिल्ली में उपस्थित होकर मेडिकल चेक अप कराएंगे।।गाईडलाइन
के अनुसार दिल्ली में 14 दिन होम आईसोलेसन में रहना होगा।।तब्लीगी जमात
के सदस्यो के  रवानगी के समय घर जाने की खुशी साफ झलक रही थी।।

टिप्पणियाँ