बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

बाड़मेर अवैध शराब से भरे 15 कार्टन जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर अवैध शराब से भरे 15 कार्टन जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार
       
     

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के रामसर पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध  शराब बरामद   करने में सफलता हासिल की , शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29.10.19 को श्री हुकमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा  मुखबिर की इतला पर कस्बा रामसर मे बस स्टेण्ड के पास स्थित किरपालसिह की दुकान के पिछवाडे मे खाली पडी जमीन मे रामाराम पुत्र केसाराम जाट निवासी रामसर द्वारा अवैध शराब बेचते हुए को गिरफतार कर उनके कब्जा से 6 कार्टन बीयर (72 बोतल बीयर) व 9 कार्टन देषी शराब (432 पव्वे देषी शराब) बरामद कर मुलजिम रामाराम को गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें