बुधवार, 4 सितंबर 2019

बाडमेर अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार

बाडमेर  अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार 

         श्री षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में तथा श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी मय टीम द्वारा तथा श्री मोहनलाल उ.नि. पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा कार्यवाही
          दिनांक 03, 04.09.2019 को रात्रि में श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी गुड़ामालानी को सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा रात्रि में मेगा हाईवे रामजी का गोल पर खड़े ट्रक नंबर आरजे 19 जीए 4171 को दस्तयाब कर चैक किया तो वाहन में हरियाणा निर्मित शराब से भरे 1260 कार्टून ब्त्र्।ल् त्व्डम्व् ॅभ्प्ैज्ञल् थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् अंग्रेजी शराब से भरे हुए पाये गये। जिसपर वाहन व शराब को जब्त कर चालक सुखराम पुत्र बालूराम विष्नोई निवासी खारा डेर आगोला पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:- 1. श्री प्रेमाराम नि.पु. 2. हर्षाराम कानि. 3. ओमप्रकाष कानि. 4. मूलाराम कानि. 5. श्रीराम कानि. 6. उदयवीर कानि. 7. श्यामदान कानि.   

पुलिस थाना धोरीमन्ना द्वारा कार्यवाही
दिनांक 03, 04.09.2019 की रात्रि में श्री प्रदीप डांगा के सुपरवीजन में श्री मोहनलाल उ.नि. को दौराने गष्त मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रेलर नंबर ळश्र120।ज्6331 जो अवैध शराब से भरा हुआ बाड़मेर, धोरीमन्ना होता हुआ सांचोर की तरफ जा रहा था, जो आगे रामजी का गोल में पुलिस नाकाबंदी की भनक लगने पर वापिस धोरीमन्ना की तरफ आ रहा हैं तथा उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई हैं। जिस पर श्री मोहनलाल उनि मय पुलिस थाना धोरीमन्ना की टीम द्वारा सरहद बाछड़ाउ में नेषनल हाईवे पर नाकाबंदी की जाकर ट्रेलर नंबर ळश्र120।ज्6331 को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो वाहन में 1264 कार्टून अग्रेंजी शराब ब्त्र्।ल् त्व्डम्व् ॅभ्प्ैज्ञल् थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् के भरे हुए पाये गये। जिसपर वाहन व शराब को जब्त कर चालक भोमाराम पुत्र भागीरथराम जाति विष्नोई, उम्र 31 साल, निवासी धोरीमन्ना पुलिस थाना धोरीमन्ना को गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना धोरीमन्ना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:- 1. श्री मोहनलाल उ.नि. 2. श्री महेषाराम हैड कानि  3. श्री पूनमचंद कानि  4. श्री वीरमखां कानि  5. श्री लाभूराम कानि  6. श्री जबराराम कानि  7. श्री नाथूसिंह कानि चालक  8. श्री महावीर दुगेर कानि. तथा तकनीकी सहायता में श्री पन्ना राम स.उ.नि, श्री ओमप्रकाष कानि. व श्री भूपेन्द्रसिंह कानि. कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, बाडमेर का योगदान रहा।


              आरोपियों द्वारा आरंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से भरकर आगे सप्लायर द्वारा मोबाईल पर बताये अनुसार सप्लाई देना बताया हैं। दोनो वाहनों में बरामद शराब की कीमत करीबन 01 करोड़ रूपये आंकी गई हैं। गिरफ्तारसुदा मुलजिमान से अवैध शराब लाने व सप्लाई करने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
               इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा एक ही दिन में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के 2524 कार्टन कीमतन 1 करोड़ की शराब जब्त करने में महत्वूपर्ण सफलता हासिल की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें