बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

बाड़मेर टेम्पो में अवैध शराब से भरे 22 कार्टन जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर टेम्पो में अवैध शराब से भरे 22 कार्टन जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

                बाड़मेर षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार दिनांक 08.09.2019 की रात्रि में  श्री रावताराम सउनि मय जाब्ता द्वारा मुखबीर से प्राप्त ईत्तला पर सरहद लीलसर सोडियार रोड़ पर सरहद लीलसर में नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी वक्त 12.05 ए.एम पर लीलसर की तरफ से एक टेम्पों आता दिखाई दिया जिसको रूकवाने का प्रयास किया गया तो चालक सीट पर बैठा एक व्यक्ति व पिछे की सीट पर बैठा व्यक्ति उतर कर टेम्पों को चालू हालत में छोड़ कर भागने लगे जिस पर घेर कर दस्तयाबी के प्रयास के दौरान टेम्पो चालक अधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों में भाग गया पिछे की सीट पर बैठे व्यक्ति को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो अपना नाम आईदान राम पुत्र रूपा राम जाति जाट जाणी उम्र 28 साल निवासी बेनिवालसर बाछड़ाऊ होना बताया, टेम्पों को चैक किया गया तो टेम्पो के अन्दर कार्टूनो में ब्त्र्।ल् त्व्डम्व् ॅभ्प्ैज्ञल् थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् के 22 कार्टन भरे हुए पाये गये जिस पर उक्त षराब व टेम्पो को जब्त कर मुलजिम आईदानराम को गिरफ्तार कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें