बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया ग्रुप फॉर पीपुल्स ने।।
बाड़मेर केयर्न इंडिया राजवेस्ट सहित बाड़मेर जिले में काम कर रही निजी कम्पनियो स के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जन समर्थन हासिल करने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर के बाहर हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की गत दिनों ग्रुप द्वारा निजी कम्पनियो के द्वारा सी एस आर बजट के खर्च को सार्वजनिक करने,ग्राम पंचायतो और नगर परिषद के विकास कार्य सम्माहित करने ,सी एस आर कमिटी में स्थानीय प्रतिनिधित्व शामिल करने,साल भर की कार्य योजना बना कर बजट करने ,अब तक जारी बजट के खर्च को सार्वजनिक करने,उनसे लाभान्वित गाँवो की सूचि और लाभार्थियों की सूचि सार्वजनिक करने की मांग को लेकर धरना दिया था जिला कलेक्टर द्वारा सी एस आर कमिटी बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा भी की।अब ग्रुप ने इन मुद्दों पर जन समर्थन हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया।आज जिला कलेक्टर परिसर के बाहर एक विकलांग युवक ने अभियान का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर कर जनसमर्थन का आगाज़ किया।देखते देखते सेकड़ो लोग हस्ताक्षर कर अभियान के समर्थन में आगे आये।सबकी मांग रही की सी एस आर के बजट राशि से बाड़मेर जिले का विकास हो आम आदमी को इसका फायदा मिले।मजदुर नेता लक्ष्मण वढेरा,एडवोकेट तरुण दवे, भलदान चरण सूरा,सहित कई जनप्रतिनिधियो और आम जन और युवाओ ने हस्ताक्षर किये।ग्रुप सदस्यों अक्षयदां बारहट,इंद्र प्रकाश पुरोहित,रमेश कड़वासरा,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,दुर्जन सिंह गुड्डीसर, ललित छाजेड़,जय माली,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण,विपुल दवे, अशोक सुथार,सुरेन्द्र सिंह,रत्न भवानी सहित कार्यकर्ताओ ने आम जन को सी एस आर के दुरूपयोग की जानकारी आम जन को देकर उन्हें जन समर्थन के लिए प्रेरित किया।सरपंच संघ बायतु के अध्यक्ष हनुमान राम चौधरी,जिला सरपंच संघ के जिला प्रवक्ता हिन्दू सिंह तामलोर ने ग्रुप के अभियान को समर्थन की घोषणा कर सहयोग का भरोसा दिया।।हस्ताक्षर अभियान में तीन लाख लोगो के हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा हैं पहले दिन लोगो ने उत्साहपूर्वक अभियान को समर्थन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें