बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाड़मेर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर श्रमिकों आर जी टी में का हंगामा पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी

बाड़मेर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर श्रमिकों आर जी टी में का हंगामा

पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किया ,कम्पनी वाहनोंके कांच तोड़ वाहन  पलटे





बाड़मेर गुड़ामालानी के आरजीटी थाना इलाका में चल केयर्न कंपनी की अधिकृत कंपनी के प्लांट निर्माण में दौरान सोमवार देर रात पानी पाइप की टेस्टिंग के दौरान एक वॉल की निप्पल प्रेशर से निकल राजू कुमार पुत्र हरे राम निवासी विनाेदपुरा बिहार के पेट में जा घुसी  उसकी मौत हो गयी थी ,मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,कम्पनी द्वारा वार्ता कर पंद्रह लाख का मुआवजा दिया गया ,कम मुआवजा राशि  लेकर आर जी टी  श्रमिक प्रदर्शन पर उत्तर आये ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मौके पे पहुँच गए हैं ,इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की मृतक श्रमिक का कल परिजनों और कम्पनी कार्मिको की सहमति से कम्पनी द्वारा पंद्रह लाख के मुआवजे की घोषणा के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,परिजन शव लेकर रवाना भी हो गए ,बुधवार सुबह कम्पनी श्रमिकों ने आर जी टी गेट के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू की ,हंगामा होता देख रागेश्वरी पुलिस थाना को सूचित कर कम्पनी ने मुख्य द्वार बंद कर लिया ,इससे श्रमिक उग्र हो गए ,श्रमिकों ने गार्ड रूम में तोड़फोड़ की ,पुलिस के पहुँचने पर श्रमिकों ने पुलिस वाहन के कांच तोड़ दिए , पलट दिया ,श्रमिक मृतक के  पचास लाख रूपये  मुआवजे की मांग कर रहे  थे। पुलिस बल पर श्रमिकों ने पत्थरबाज़ी की जिस पर पुलिस बल ने श्रमिकों को खदेड़ दिया ,इस  श्रमिक वाहन की चपेट में आया जिसके पाँव में चोट लगी उसे अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया ,श्रमिकों ने कम्पनी के वाहनों के शीशे तोड़ वाहनों को पलट दिया ,पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेज स्थति को नियंत्रित किया गया ,वर्तमान में मौके पे शांति बहाल हैं ,नुकशान पहुंचने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाकर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें