बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर ग्रुप को भारी समर्थन,हस्क्षरो को उमड़ रही भीड़
बाड़मेर आम जताना के हितो की रक्षार्थ और बाड़मेर जिले के विकास को केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट और आर एस एम एम के सी एस आर फंड में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा गत चार दिनों से चलाये जा रहे अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा आज चौथे दिन हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करने वालो की भीड़ उमड़ती रही ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की शुक्रवार को छात्र शक्ति को सी एस आर बजट में चल रही बंदरबांट की जानकारी उपलब्ध कराई गयी ,छात्र छात्रों ने खुल कर इस मुद्दे पर समर्थन करते हुए अपने अपने हस्ताक्षर करने के साथ अभियान को गाँवो तक ले जाने की अपील की। ग्रुप सदस्य रमेश कड़वासरा के नेतृत्व में आज चले हस्ताक्षर अभियान में ग्रुप सदस्य अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,स्वरुप सिंह भाटी ,छोटू सिंह पंवार ,डॉ हितेश आचार्य ,रमेश सिंह इन्दा ,शाहिद हुसैन ,के सहयोग से सेकड़ो लोगो ने खासकर छात्र छात्रों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया ,उन्होंने बताया की शहर भर में इस अभियान के तहत आम जन से हस्ताक्षर कराये जाएंगे इन बैनरो को ज्ञापन के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत रूप से ग्रुप सदस्यों द्वारा सौंपा जाएगा ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अनिल सुखानी ने बताया की जन हिट के इस मुद्दे पर जब तक केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट और आर एस एम एम ग्रुप की मांगे नही मान लेती अभियान अनवरत चालू रहेगा ,उन्होंने बताया की जल्द पंचायत समिति मुख्यालयों पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें