हत्या में शामिल पति की प्रेमिका गिरफ्तार
जैसलमेर गत दिनों खुहड़ी थाना क्षेत्र में एक शोहर द्वारा अपनी बीवी की हत्या के मामले में जैसलमेर पुलिस ने हत्या में शामिल शोहर की प्रेमिका को गिरफ्तार किया ,हत्या में दो युवतिया शामिल थी जिसमे एक को आज गिरफ्तार कर लिया
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया की फारुख खां पुत्र शहजाद जाति मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी धुलिया पुलिस थाना खुहडी ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी बहन कायमा की शादी 20.02.2024 को सोभारे खा पुत्र इनाम खां निवासी धुलिया के साथ हुई थी सोभारे खा मेरी बहन कायमा के साथ शादी से लेकर आज तक मेरी बहन के साथ मारपीट व परेशान करता था मेरी बहन ज्यादातर मेरे घर पर रहती थी। तीन चार दिन से सोभारे खान मेरी बहन को घर बुला रहा था तो मेरी बहन कल रात को 10 पीएम को सोभारे खान पुत्र इनाम खां के घर चली गयी सोभारे खान तथा वायदा पुत्री रहीम खान ओर वायदा की बहन मेभा पत्नी कदूर खां इन तीनो ने मिलकर मेरी बहन कायमा का गला घोटकर हत्या की गई है। उसके बाद मेरी बहन कायमा की बॉडी को मेरे चाचा जादम के सुनसान घर के गेट पर फेक दिया गया और खुद फरार हो गए। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
प्रकरण की वारदात की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, कैलाशदान जुगतावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में रूपसिंह ईंदा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में मीनाक्षी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रकरण में संलिप्त मुल्जिमा वायदा पुत्री रहीम खांन मुसलमान उम्र 24 साल निवासी बालाणियो की ढाणी घुरिया को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिमा को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफतार मुल्जिमा:- वायदा पुत्री रहीम खांन मुसलमान उम्र 24 साल निवासी बालाणियो की ढाणी घुरिया पुलिस थाना खुहडी जिला जैलसमेर।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें