कांग्रेस नेता हिमानी की मां का अंतिम संस्कार से इनकार:बोली- हत्या के पीछे पार्टी के ही लोग, वह पॉलिटिक्स छोड़ शादी करने वाली थी

कांग्रेस नेता हिमानी की मां का अंतिम संस्कार से इनकार:बोली- हत्या के पीछे पार्टी के ही लोग, वह पॉलिटिक्स छोड़ शादी करने वाली थी



हरियाणा के रोहतक में 22 वर्षीय कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद उनकी मां ने शव लेने से इनकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने पार्टी के लोगों पर ही हत्या का शक जताया है। बता दें कि शनिवार सुबह हिमानी का शव रोहतक के सांपला बस स्टैंड पर एक सूटकेस में मिला था।


बॉडी सफेद सूट में थी और गले पर काली चुन्नी लिपटी हुई थी, हाथों में मेहंदी थी। पुलिस के मुताबिक, हिमानी 3 दिन से लापता थी और किसी शादी में गई थी। पिछले 5 महीने से हिमानी रोहतक में विजयनगर स्थित अपने पुश्तैनी मकान में अकेली रह रही थी।

 आज हिमानी के शव का पोस्टमॉर्टम होना है, इससे पहले आज उनकी मां भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गईं। जहां पर उन्होंने पुलिस की जांच के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमानी की हत्या में पार्टी का भी कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है क्योंकि कई लोग बेटी की तरक्की से जलते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वो हिमानी का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगी।



अनिल विज बोले- कांग्रेसियों की आदत

वहीं, इस मामले पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कांग्रेस के लोग पहले भी ऐसा करते आए हैं। जल्दी तरक्की करने के लिए दूसरों को पीछे ढकेलना कांग्रेस की पुरानी आदत है। पुलिस गहराई से इसकी जांच कर रही है।"


25 किमी दायरे में CCTV की जांच जारी

SHO बिजेंद्र सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे नंबर-9 पर रोहतक से रोहद टोल प्लाजा तक 25 किलोमीटर के एरिया में ही हत्यारों की तलाश में होटल व ढाबों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस मकान से लेकर सांपला बस स्टैंड तक रास्ते में पड़ने वाले CCTV को चेक कर रही है।



पार्टी छोड़ना चाहती थी बेटी, चुनाव के बाद नाराज थी'

हिमानी की मां ने मीडिया से कहा कि "राहुल गांधी के साथ जम्मू कश्मीर तक हमारी बेटी पैदल चली, लेकिन अब कोई हमारा साथ नहीं दे रहा है। मेरे बड़े बेटे की 2011 में हत्या कर दी गई और हमें कभी न्याय नहीं मिला। इसलिए, मैं दूसरे बेटे की जान बचाने के लिए BSF कैंप ले गई।


उन्होंने आगे कहा कि "चुनाव के बाद, हिमानी पार्टी से थोड़ा निराश हो गई थी। उसने कहा कि उसे नौकरी चाहिए और वह पार्टी के लिए ज्यादा काम नहीं करना चाहती। वह पिछले 10 सालों से कांग्रेस से जुड़ी हुई थी। वह शादी करने के लिए भी राजी हो गई थी।"


'27 फरवरी को बात हुई थी 28 को मोबाइल बंद मिला'

सविता ने कहा कि "रविवार को पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर का फोन आया था। उसने बेटी की हत्या के बारे में बताया। इसके बाद मैं सीधे दिल्ली से आई। 27 की रात को भी हिमानी से बात हुई थी। 28 को बात नहीं हुई, फोन मिलाया तो उसका फोन बंद दिखाने लगा।


'हिमानी को हुड्डा के रोड शो में जाना था'

हिमानी के 28 फरवरी को शादी में जाने की बात पर उसकी मां सविता ने कहा- इस बारे में हिमानी ने मुझे नहीं बताया। 28 को काठमंडी में रोड शो था, यहां हुड्डा साहब आने वाले थे, उसे उसमें जाना था। बेटी का बहुत बड़ा सर्कल था। पार्टी के लोग कई बार घर भी आते थे। मेरी बेटी ने राजनीति करने वालों के लिए बहुत कुछ किया है। सरकार और प्रशासन ढूंढ़े कि बेटी का कातिल कौन है।


'कुछ लोग उसे राजनीतिक दलदल में फंसाना चाहते थे'

सविता ने आगे कहा, "बेटी साफ सुथरी राजनीति करना चाहती थी, लेकिन कुछ लोग उसे राजनीति के दलदल में फंसाना चाहते थे, तो वह उनको जवाब देते हुए कहती थी कि- मैं कमाती हूं, खर्च करती हूं, किसी के आगे कभी हाथ नहीं फैलाया। किसी के दबाव में नहीं रहूंगी। परेशानी होती थी तो वो मुझे बता दिया करती थी। कांग्रेस सरकार के जो बड़े हैं, वे बहसबाजी कर लिया करते थे। कहती थी मैं कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं करुंगी। जो गलत है तो गलत है, जो सही है तो उसे सही ही कहूंगी।"

टिप्पणियाँ