बाड़मेर ,पत्नी की हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 07.06.2020 को प्रातः 08.54 एएम पर श्री सुरेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस थाना गुड़ामालानी को जरीये टेलिफोन पर ईतला मिली की सरहद बाण्ड में श्रीमती शान्तिदेवी पत्नी मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी बाण्ड की उसके पति द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गयी है। जिस पर ईतलानुसार थानाधिकारी गुडामालानी मय पुलिस जाब्ता के सरहद बाण्ड में मोहनलाल विश्नोई की ढाणी पहुचें, जहां पर मोहनलाल की ढाणी में एक चारपाई पर महिला की लाश खुन से छनी हुई पड़ी थी। जिस पर वहां उपस्थित श्री विराराम ने उक्त लाश अपनी बहुआरी श्रीमती शान्तिदेवी पत्नी मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुडामालानी की होना बताया। जिस पर श्रीमती शान्तिदेवी के पीहर पक्ष से उसका सगा भाई राजुराम एवं अन्य पीहर पक्ष से लोग उपस्थित हुए तथा मृतका श्रीमती शान्तिदेवी के भाई श्री राजुराम ने अपनी बहिन श्रीमती शान्तिदेवी की हत्या अपने बहनोई मोहनलाल द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करना बताया। इस घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी श्री राजूराम की रिपोर्ट पर थाना गुडामालानी पर धारा 498ए, 302 भादसं में प्रकरण दर्ज किया जाकर मौका कार्यवाही एव घटनास्थल निरीक्षण एवं मृतका श्रीमती शान्तिदेवी का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश अंतिम दाह संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द की गई।
पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन कर मुलजिम को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिसपर श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री देवाराम चैधरी वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निर्देशन में हत्या के आरोपी मोहनलाल की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी गुडामालानी के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश शुरू की गयी दौराने तलाश टीम द्वारा मुलजिम मोहनलाल पुत्र वीराराम जाति विश्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुडामालानी को दस्तयाब कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम से हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 07.06.2020 को प्रातः 08.54 एएम पर श्री सुरेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस थाना गुड़ामालानी को जरीये टेलिफोन पर ईतला मिली की सरहद बाण्ड में श्रीमती शान्तिदेवी पत्नी मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी बाण्ड की उसके पति द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गयी है। जिस पर ईतलानुसार थानाधिकारी गुडामालानी मय पुलिस जाब्ता के सरहद बाण्ड में मोहनलाल विश्नोई की ढाणी पहुचें, जहां पर मोहनलाल की ढाणी में एक चारपाई पर महिला की लाश खुन से छनी हुई पड़ी थी। जिस पर वहां उपस्थित श्री विराराम ने उक्त लाश अपनी बहुआरी श्रीमती शान्तिदेवी पत्नी मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुडामालानी की होना बताया। जिस पर श्रीमती शान्तिदेवी के पीहर पक्ष से उसका सगा भाई राजुराम एवं अन्य पीहर पक्ष से लोग उपस्थित हुए तथा मृतका श्रीमती शान्तिदेवी के भाई श्री राजुराम ने अपनी बहिन श्रीमती शान्तिदेवी की हत्या अपने बहनोई मोहनलाल द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करना बताया। इस घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी श्री राजूराम की रिपोर्ट पर थाना गुडामालानी पर धारा 498ए, 302 भादसं में प्रकरण दर्ज किया जाकर मौका कार्यवाही एव घटनास्थल निरीक्षण एवं मृतका श्रीमती शान्तिदेवी का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश अंतिम दाह संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द की गई।
पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन कर मुलजिम को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिसपर श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री देवाराम चैधरी वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निर्देशन में हत्या के आरोपी मोहनलाल की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी गुडामालानी के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश शुरू की गयी दौराने तलाश टीम द्वारा मुलजिम मोहनलाल पुत्र वीराराम जाति विश्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुडामालानी को दस्तयाब कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम से हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें