बुधवार, 12 जून 2019

जैसलमेर पुलिस द्वारा पत्नी का हत्यारा पति गिरफतार ,हत्या करके लाश को बकरियों के बारे में पट्टियों के पिछे छिपाया

जैसलमेर पुलिस द्वारा पत्नी का हत्यारा  पति  गिरफतार ,हत्या करके लाश को बकरियों के बारे में पट्टियों के पिछे छिपाया


  जैसलमेर बरकतखां पुत्र लाधेखां मुसलमान निवासी मेहरानगढ़ राजमथाई पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेंर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की मेरी बहन  भंवरी की शादी पांच शाल पूर्व रईश खां पुत्र नगे खां जाति मुसलमान निवासी मोहबतासर जालोड़ा के साथ हुई थी। एक साल पूर्व उसकी बहिन को पति रईश खां, ससुर नगे खां, सास उमीत ने दहेज की मांग कर घर से निकाल दिया उसका पति उसके चरित्र पर चक करता था समाज के लोगो ने राजीनामा करवाया दिनांक 06.06.2018 की रात्रि में दहेज के लिये पति रईश खां, ससुर नगे खां, सास उमीत ने गला दबाकर मार दिया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 33 दिनांक 08.06.2019 धारा 498ए,302,304बी भादस में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान मन् वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम आरपीएस द्वारा शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस:-
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशन में मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठीत कर हत्या के आरोपी रईश खां पुत्र नगे खां मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मोहबतासर (जालोड़ा) पुलिस थाना भणियाणा को दिनांक 11.06.2019 को दस्तयाब कर बाद पूछताछ जुर्म कबूल होने पर गिरफ्तार किया गया। आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मुल्जिम ने स्वीकार किया कि अपनी पत्नि के चरित्र पर शक करता था दिनांक 06.06.2019 को वह ट्रक पर जा रहा था तो घर के बाहर उसकी पत्नि ने उसे ट्रक पर जाने से मना किया तथा उसे मां की गन्दी गाली निकाली तो उसने पत्नि भंवरी के मुह पर लात मारी व उसका मुंह नाक पर हाथ रखकर उसका गला मोड़कर मार दिया। लाश पास आये बकरियो के बाड़के के पिछे पटियो की ओट में डाल दी। शरीक मुल्जिमानो के बारे में अनुसंधान जारी है।
गठित टीमें 
01. श्री मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण, हैड कानि जालमसिंह, हैड कानि मुकेश बीरा, साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कानि. हिंगलाजदान, मूलाराम, मानाराम, महेन्द्र कुमार।
        02. हैड कानि. बाबुलाल प्रभारी अधिकारी पुलिस थाना भणियाणा, हैड कानि. श्रीराम,   व कानि. अशोक, आईदानराम, ओमप्रकाश चालक कानि.।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें