सोमवार, 18 मई 2020

बाड़मेर पहाड़ी में ब्लास्ट के दौरान हादसे का मामला

घटनास्थल से ठेकेदार ने मिटाए ब्लास्ट विस्फोट के सबूत

माइनिंग विभाग का कहना घटना स्थल पर नहीं मिला कोई सबूत, पोस्टमार्टम में बारूद से विस्फोट से हुई मौत

बारूद से विस्फोट के बाद हुआ हादसा ठेकेदार पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज पुलिस जुटी जांच में

 बाड़मेर ,धोरीमन्ना पहाड़ी में अवैध खनन के लिए लम्बे बारूद से विस्फोट के दौरान हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सांचौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है रविवार सुबह धोरीमन्ना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया जानकारी के अनुसार पहाड़ी में पत्थर तोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से अवैध बारूद से ब्लास्ट किए जा रहे थे इसी के तहत शनिवार शाम को भी पत्थर तोड़ने के लिए हॉल में बारूद भरकर लाल डोरी में आग लगा दी  इसी दौरान खतरनाक विस्फोट हुआ और हादसा हो गया  हादसे में प्रभु राम पुत्र भगवानाराम उम्र 45 वर्ष निवासी शिव मंदिर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा युवक खमाराम  गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सांचौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार जहां ब्लास्ट हुआ वहां से ठेकेदार ने ब्लास्ट के सबूत ही नष्ट कर दिए रविवार सुबह पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.  परिजनों ने ठेकेदार पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज करवाकर घटनास्थल से बारूद का सैंपल लेने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है

थानाधिकारी हरचंदराम ने बताया की गंगा देवी पत्नी प्रभूराम जाति विश्नोई निवासी शिवमन्दिर (नेड़ीनाडी) ने रिपोर्ट पेश कर बताया की मेरा पति प्रभूराम पुत्र भगवानाराम उम्र 45 वर्ष जाति विश्नोई निवासी शिवमन्दिर वाला पिछले एक वर्ष से पूनमाराम ठेकेदार के घर काम करता था । लॉकडाउन के दौरान घर नही जाने देने एंव मजदूरी को लेकर मेरे पति व जगदीश पुत्र पूनमाराम के बिच बोलचाल हुई जिसके बाद जगदीश मेरे पति प्रभूराम को हर समय परेशान करता था  इसका जिक्र मेरे पति ने टेलिफोन पर हुई बात तब बताया कि मेरी जगदीश से मजदूरी नही देने पर बहस हो गयी जिससे वो मुझझे से कठीन काम करवा रहा है व परेशान कर रहा है। तब वह शनिवार को साय 3-4 बजे पूनमाराम खिचड़ के घर आयी लगभग दो घटें इतजार के पश्चात जगदीश आया एंव मजदूरी व छुटटी देने की बात कही तो उसने कहॉ कि प्रभूराम से अभी कुछ काम है। आप यही बैठो तथा बाद में पूनमाराम खिचड़ के घर के पास पहाड़ी पर शाम 6 से 7 बजे के बिच जगदीश पुत्र पूनमाराम मेरे पति प्रभूराम एंव एक ओर आदमी पहाड़ी की तरफ गये एंव मुझे बोला कि आप थोड़ी दूर बैठ जाओं हम लोग बारूद भरकर आ रहे है फिर लाल डोरी का घातक एंव प्रतिबधित बारूद जगदीश पुत्र पूनमाराम ने वहॉ लगे सरियों में भरकर खुद नीचे आ गया एंव मेरे पति को निरीक्षण करने के लिए पहाड़ी पर भेजा जब मेरे पति पहाड़ी पर पहुचे तब जगदीश पुत्र पूनमाराम ने जानबूझ कर हत्या करने के आश्य से लाल डोरी में आग लगा दी जिससे खतरनाक विस्फोट हुआ एव मेरे पति जोर से नीचे आ गिरे एंव पूरा धुआ ही धुआ हो गया एंव मैं यह हादसा देखकर बेहोश हो गयी तभी वहॉ दूर खेत में काम रहे है सालूराम पुत्र रामूराम विश्नोई निवासी नेड़ीनाडी एंव मोहनलाल पुत्र ईशराराम जाति विश्नोई निवासी बारासण वहाँ दोडकर आये उन्होने देखा तो मेरे पति गभीर अवस्था में थें एव मुझे उन्होने संभालकर घर पहुचाया तभी जगदीश पुत्र पूनमाराम खिचड़ वहॉ मेरे पति को गाड़ी में डालकर वहॉ से  धोरीमन्ना के निजी अस्पताल लेकर आये तथा वहॉ से हमारे को बिना किसी के सूचना दिये ही साक्ष्य मिटाने के लिए प्रभूराम के मृत शरीर को साचौर की तरफ ले गया पुलिस ने मृतक के पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की

 बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम
मृतक प्रभुराम की पत्नी ने सबका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी जिस पर पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया इस दौरान तीन डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम में बारूद से ब्लास्ट के दौरान ही मौत की बात सामने आई है

सबूत नष्ट करने का भी लगाया आरोप
 मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर खनन के दौरान हुए हादसे  के बाद खनन क्षेत्र में जहां हादसा हुआ वहां सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने मौके पर आज हादसे के दौरान के सारे सबूत नष्ट कर दिए

माइनिंग विभाग की टीम पहुंची घटना स्थल
रविवार को बाड़मेर से माइनिंग विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद धोरीमन्ना पहुंची जहां टीम ने आज से को लेकर जानकारी ली तथा मौके पर जाकर जांच की माइनिंग विभाग के एईएन गग्नेश उपाध्याय माइनिंग विभाग उन्हें मौके पर हादसे के कोई सबूत नहीं मिले फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है उसके बाद ही कुछ स्पष्ट बता पाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें