big breaking जैसलमेर फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत ,मचा बवाल ,चप्पे चप्पे पुलिस तैनात
जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोकळा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना के सिपाही का अपहरण कर ले जाने के मामले पर देर रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गेंग के बीच हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गयी , खबर फैलते शहर में असमाजिक तत्वों ने कच्ची बस्तियों और स्थानी ढाबों और होटलों पर मारपीट कर बवाल मकझना शुरू कर दिया ,
जानकारी के अनुसार मोकळा गांव में हिस्ट्रीशीटर चुतर सिंह सोढ़ा तरह मामलो में वंचित था ,कल देर रात उसने रामगढ़ थाना में नियुक्त सिपाही का अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस और उसकी मुठभेड़ हो गयी ,आत्मरक्षा में चलाई पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गयी ,हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद बवाल शुरू हो गया ,जैसलमेर में बलवे की आसंका के चलते पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार ने चप्पे चप्पे पर पुलिस के दल तैनात कर दिए ,शहर और ग्रामीण अंचलो में स्थति तनावपूर्ण बनी हैं ,कल देर रात घटना के बाद कच्ची बस्ती गफूर भट्टा और मरुधर होटल पर असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया ,जिससे कई लोग चोटिल हो गए ,वाहनों के आग लगने की ख़बरें भी आ रही हैं ,सूत्रानुसार पुलिस को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बड़ी तादाद में तैनात कर दिया ,आसरी मठ पर पुलिस तैनात कर दी गयी हैं। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता जैसलमेर पहुँच गया हैं
जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोकळा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना के सिपाही का अपहरण कर ले जाने के मामले पर देर रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गेंग के बीच हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गयी , खबर फैलते शहर में असमाजिक तत्वों ने कच्ची बस्तियों और स्थानी ढाबों और होटलों पर मारपीट कर बवाल मकझना शुरू कर दिया ,
जानकारी के अनुसार मोकळा गांव में हिस्ट्रीशीटर चुतर सिंह सोढ़ा तरह मामलो में वंचित था ,कल देर रात उसने रामगढ़ थाना में नियुक्त सिपाही का अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस और उसकी मुठभेड़ हो गयी ,आत्मरक्षा में चलाई पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गयी ,हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद बवाल शुरू हो गया ,जैसलमेर में बलवे की आसंका के चलते पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार ने चप्पे चप्पे पर पुलिस के दल तैनात कर दिए ,शहर और ग्रामीण अंचलो में स्थति तनावपूर्ण बनी हैं ,कल देर रात घटना के बाद कच्ची बस्ती गफूर भट्टा और मरुधर होटल पर असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया ,जिससे कई लोग चोटिल हो गए ,वाहनों के आग लगने की ख़बरें भी आ रही हैं ,सूत्रानुसार पुलिस को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बड़ी तादाद में तैनात कर दिया ,आसरी मठ पर पुलिस तैनात कर दी गयी हैं। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता जैसलमेर पहुँच गया हैं
Paid media showing fake news at least go through the reality how you declared him history sheeter and devlaring antisocial elements who opposing this murder. A string action needs to be take against this news site
जवाब देंहटाएं