जैसलमेर*केंद्र पर आरोप नही, मुख्य मुद्दा किसानों को राहत मिले, टिड्डी खत्म हो-अशौक गहलोत*
*जैसलमेर जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के बाडमेर और जालोर जिलो में टिड्डी हमलों के बाद किसानों की समस्याओं से रूबरू होने सोमवार दोपहर को रामगढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारो के साथ संक्ष्पित बातचीत में कहा कि लम्बे समय से क्षेत्र में टिड्डी नही आ रही थी जिसके कारण पश्चिमी जिलो में टिड्डी विभाग को बन्द कर दिया।जिसके कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मैनपावर और वाहन उपलब्ध कराए है।।यह अलग बात है देर हो गई।इस तरह टिड्डी दलों के लम्बे समय तक कभी पड़ाव नही रहा।।इस बार टिड्डियों के लगातार आने से किसानों को नुकसान हुआ है।।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को समय पर सूचना भेजी गई थी।आरोप प्रत्यारोप की बजाय मेरा मानना है कि किसानों को राहत मिलनी चाहिए।टिड्डी खत्म होनी चाहिए।।राज्य सरकार किसानों के हित मे हरसंभव सहायता करेगी।हम मुस्तैद है जिला प्रशासन अपना काम कर रहा है।।उन्होंने कहा कि टिड्डी दलों को लेकर किसानों को भी जागरूक रहना होगा।।समय पर जिला प्रशासन को सूचना दे।ताकि टिड्डी हमलों से बचाव के प्रयास हो।।
*जैसलमेर जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के बाडमेर और जालोर जिलो में टिड्डी हमलों के बाद किसानों की समस्याओं से रूबरू होने सोमवार दोपहर को रामगढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारो के साथ संक्ष्पित बातचीत में कहा कि लम्बे समय से क्षेत्र में टिड्डी नही आ रही थी जिसके कारण पश्चिमी जिलो में टिड्डी विभाग को बन्द कर दिया।जिसके कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मैनपावर और वाहन उपलब्ध कराए है।।यह अलग बात है देर हो गई।इस तरह टिड्डी दलों के लम्बे समय तक कभी पड़ाव नही रहा।।इस बार टिड्डियों के लगातार आने से किसानों को नुकसान हुआ है।।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को समय पर सूचना भेजी गई थी।आरोप प्रत्यारोप की बजाय मेरा मानना है कि किसानों को राहत मिलनी चाहिए।टिड्डी खत्म होनी चाहिए।।राज्य सरकार किसानों के हित मे हरसंभव सहायता करेगी।हम मुस्तैद है जिला प्रशासन अपना काम कर रहा है।।उन्होंने कहा कि टिड्डी दलों को लेकर किसानों को भी जागरूक रहना होगा।।समय पर जिला प्रशासन को सूचना दे।ताकि टिड्डी हमलों से बचाव के प्रयास हो।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें