गुरुवार, 12 सितंबर 2019

पाली एटीएम क्लोनिंग कर रुपये निकालने वाली गैग के मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार*

पाली एटीएम क्लोनिंग कर रुपये निकालने वाली गैग के मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार*

जयपुर 12 सितम्बर। पाली जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को एटीएम की क्लोनिंग कर डुप्लीकेट एटीएम तैयार कर एटीएम से रुपये निकालने वाली गैग के मुख्य सरगना सहित 2 अन्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
      पुलिस अधीक्षक पाली श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा आपराधिक वारदातो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री रामेश्वर लाल व वृत्ताधिकारी पाली शहर श्री नारायण दान के निर्देशन मे थानाधिकारी कोतवाली श्री गंगाराम के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई।
     श्री शर्मा ने बताया कि पुराना बस स्टेण्ड पाली निवासी श्री हेमराज गहलोत पुत्र ढलाराम (40) ने 25 व 26 जुलाई 2018 को दो दिन में उसके खाते से कुल 1 लाख 220 रुपये रात्रि में निकलने की रिपोर्ट थाना कोतवाली मे दर्ज की थी। जिसका अनुसंधान किया जा रहा था।
      उन्होंने बताया कि बुधवार को टीम द्वारा एटीएम क्लोन गैंग के मुख्य सरगना समस्तीपुर बिहार हाल थाना रनहौला दिल्ली निवासी पेशे से प्राइवेट अध्यापक सुभाष ठाकुर पुत्र श्री रामनारायण नाई (33) तथा इसके सहयोगी थाना वाजिरगंज जिला गया बिहार हाल उतम नगर नई दिल्ली निवासी पेशे से प्राइवेट अध्यापक लीडर उर्फ साहिल खान पुत्र श्री हलीम खान (32) व थाना वाजिरगंज जिला गया बिहार हाल थाना अमरकोलोनी दिल्ली निवासी शाहबाज खान पुत्र श्री हलीम खान (23) पैशा मोबाईल रिपेयरिंग को गिरफ्तार किया गया।
     गिरफ्तारशुदा मुलजिमानो से पूछताछ जारी है मुलजिमानो से राज्य तथा राज्य से बाहर की कई वारदाते खुलने की संभावना है।
*तरीका वारदातः-*
आरोपी दिन मे रैकी कर एटीएम केबिन मे ग्राहको की मदद के लिये एटीएम मांग कर एटीएम को स्वेप कर उनका डाटा चुराकर एटीएम का क्लोनिंग तैयार कर खाते से पैसे निकाल लेते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें