रविवार, 24 मार्च 2013

बाड़मेर पुलिस डायरी ....आज की खबरें

बाड़मेर पुलिस डायरी ....आज की खबरें

धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध आम्र्स की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री भंवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव जेठन्तरी में ओमाराम पुत्र मेयाराम मेगवाल निवासी जेठन्तरी द्वारा धारदार तलवार अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण


बाड़मेर मालाराम पुत्र मोहनराम भील नि. नोख ने मुलजिम आदूराम पुत्र खेताराम भील नि. नोख वगेरा 10 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेष कर हरे वृक्ष काटकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


बाड़मेरश्रीमती गोमतीदेवी पतिन श्रवणकुमार विष्नोर्इ नि. बारासण ने मुलजिमान जयराम पुत्र नारणाराम विष्नोर्इ नि. नगर वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


बाड़मेर रामाराम पुुत्र निम्बाराम मेगवाल नि. आर्दष चवा ने मुलजिम वाहन संख्या आरजे 04 टीए 1009 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की पुत्री के टकर मारकर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जिला राजसमन्द में कानिस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की सूचना

बाड़मेर जिला राजसमन्द में कानिस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 29, 30 मार्च 2013 को प्रात: 7 बजे से महाराणा भुपाल स्टेडियम उदयपुर में आयोजित की जायेगी जिसमें सभी उत्ीर्ण अभ्यार्थी अपना काल लेटर किसी भी साइबर कैफे से प्राप्त कर एवं समस्त मूल दस्तावेज मय छाया प्रतियो सहित पासपोर्ट साइज के दो-दो फोटो के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र(फिटनेस प्रमाण पत्र) सहित निषिचत समय पर उपसिथत होवेे एवं अधिक जानकारी पुलिस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। विस्तृत विवरण काल लेटर में अंकित है। जिला बाड़मेर के जो भी अभ्यर्थीगण इस शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु योग्य घोषित किये गये है वे सूचित होवें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें