सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की पहल मरू महोत्सव के दौरान दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी देने वाले जवानों की हौसला अफजाई, पुलिस लाईन जैसलमेर में जवानों के साथ किया अल्पहार

 जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की पहल

मरू महोत्सव के दौरान दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी देने वाले  जवानों की  हौसला अफजाई, पुलिस लाईन जैसलमेर में जवानों के साथ किया अल्पहार 


 जिले में दिनंाक 06.02.2020 से 09.02.2020 तक मरू महोत्सव की धूम रही। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा, वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसून्दरसिंह, वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम, उप अधीक्षक पुलिस, महिला अपराध प्रकोष्ठ मुकेष चावडा के निर्देषन में जिले के समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियों द्वारा रात-दिन दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी अंजाम दिया। जिसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा आज दिनंाक 02.10.2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारी की सम्पर्क सभा का अयोजन कर मरू महोत्सव के दौरान दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी देने हेतु सभी का हौसला अफजाई की गई तथा जवानों के साथ अल्पहार किया तथा जवानों से अपने-अपने अनुभव सांझा करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगे भी इसी प्रकार के आयोजनों के दौरान हमेषा मुस्तैदी से ड्यूटी देने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहाॅ गया कि ऐसे बडे आयोजनों में पुलिस द्वारा दी गई अच्छी ड्यूटी से आमजन को राहत मिलती है तथा पुलिस की प्रषंसा सम्पूर्ण विष्वपटल पर होती है क्यों की ऐसे आयोजनों पर देष-विदेष के लोग आते है। जिनके जहन में हमेषा यह पल याद बनकर रहते है तथा पुलिस की शानदार ड्यूटी इंतजाम की प्रषंसा करने में नहीं रूकते हैं। इसलिए हमेषा मुस्तैदी एवं ईमानदारी से ड्यूटी देवे।

कार्यालयों एवं थाना पर पदस्थापित स्टाॅफ की भी की गई हौसला अफजाई, किया अल्पहार
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषानुसार मरू महोत्सव के दौरान पुलिस जवानों द्वारा मुस्तैद ड्यूटी इंतजाम देने हेतु समस्त कार्यालयों एवं थानों में पदस्थापित जवानों की हौसला अफजाई की गई तथा अधिकारियों द्वारा जवानों के साथ अल्पहार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें