शुक्रवार, 22 मार्च 2013

बाड़मेर मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफतार अवैध हथियार बरामद



बाड़मेर मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफतार अवैध हथियार बरामद

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार शुक्रवार को सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा सरहद ग्राम भुंका भगतसिंह मेगा हार्इवे पर अवैध वाहनों की नाकाबंदी व चैकिंग कर रहे थे कि सड़क के पास आर्इ हुर्इ षिवकृपा होटल के आगे एक सफारी गाड़ी नम्बर आरजे 19 यूए 3473 आकर के रूकी व गाडी में बैठे व्यकितयों द्धारा पुलिस जाब्ता को देखकर गाडी को पुन: स्टार्ट कर भगाने की कोषिष करने पर उन पर संदेह होने से थानाधिकारी मय जाब्ता द्धारा घेराबंदी कर सफारी गाडी व उसमें बैठे व्यकितयों को दस्तयाब कर देखा तो उस गाडी में कुल तीन आदमी बैठे मिले जिनके नाम पते पुछे तो डा्रर्इवर सीट पर बैठे व्यकित ने अपना नाम अनिल उर्फ पाण्डया पुत्र जगदीषप्रसाद जाति जाट उम्र 26 साल निवासी खांजी का वास, थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर, चालक सीट के पास आगे बैठे व्यकित ने अपना नाम रामकुमार पुत्र उमाराम जाति जाट उम्र 37 साल निवासी राजाष थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर व बीच की सीट पर बैठे व्यकित ने अपना नाम महेषकुमार पुत्र रामकुमार जाति जाट उम्र 26 साल निवासी खटकड. का बास थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर होना बताया । जिस पर उक्त सफारी गाडी के कागजात के बारे में पुछा तो अपने पास कोर्इ कागजात नही होना बताया। ताबाद गाडी की तलाषी ली गर्इ तो गाडी के आगे डेसबोर्ड में एक तीस बोर की चार्इना मैड पिस्टल व 40 राउण्ड मिले तथा बीच की सीट के नीचे एक 12बोर डबल बैरल गन व 24 राउण्ड बेल्ट में डाले हुए मिले। गाडी में अलग-अलग नम्बर की नम्बर प्लेटे मिली। जिस पर उपरोक्त हथियारों के लार्इसेंसपरमिट के बारे में पुछा तो किसी प्रकार का लार्इसेंसपरमिट नही होना बताया। मुलजिमान की जामा तलाषी में 44500 रूपये व 10 मोबार्इल व बैटरियां भी मिली। इस प्र्रकार उपरोक्त मुलजिमानों द्धारा अवैध हथियार व गाडी अपने कब्जे में रखना पाये जाने पर मौका पर नियमानुसार जब्ती की कार्यवाही की जाकर उपरोक्त मुलजिमान को हस्बकायदा गिरफतार किये। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा नम्बर 5613 धारा 325 आर्मस एक्ट व 411, 467, 468 भादसं. में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मुलजिमानों ने पुछताछ के दौरान राजस्थान में थाना क्रमष: रतनगढ, फतेहपुर कोतवाली, सालासर, चितलवाना, सांचोर, झाब इत्यादि स्थानों पर संगीन अपराध हत्या, अपहरण, मारपीट, लूट करना बताया हैं व उक्त मुलजिमानों ने उपरोक्त अपराधों में फरार होना व अपने पर र्इनाम घोषित होना बताया हैं। गिरफतार मुलजिमानों से गहन पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें