शुक्रवार, 3 जनवरी 2014

जैसलमेर हार्डकोर अपराधियो को बचने वाले दो सिपाही निलम्बित


जैसलमेर हार्डकोर अपराधियो को बचने वाले दो सिपाही निलम्बित 


जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिला जैसलमेर में पदस्थापित कानिस्टेबल बालेन्द्रसिंह एवं गंगांिसंह को अपराधियों के प्रति सहानुभूति रखने एवं उनका सहयोग करने के जूर्म में निलमिबत किया गया।

ज्ञात रहे कि पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार कानिस्टेबल बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह को जिला जैसलमेर में पवन ऊर्जा सयंत्रों एवं अन्य चोरी की वारदातों में सक्रिय कुख्यात एवं वांछित अपराधी गोरधनसिंह व उनके गैंग के सदस्यों की दस्तयाबी हेतु विशेष टीम में शरीक कर पुलिस चौकी म्याजलार व आस-पास के क्षैत्र में तलाश व सुरागरसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर भेजा गया था। इस दौरान दिनांक 09.12.2013 को अपराधी गोरधनसिंह की गैंग के सदस्य शम्भूसिंह पुत्र अनोपसिंह राणा राजपूत निवासी म्याजलार स्कार्पियो गाड़ी बिना नम्बरी को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ पुलिस चौकी म्याजलार के परिसर में आया तथा चौकी परिसर में कानि. कामलखां की खड़ी मोटरसार्इकिल के टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर चला गया। उस समय पुलिस चौकी म्याजलार में पदस्थापित कानि. धमेन्द्र ने गाड़ी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया, मगर उसे कोर्इ पता नहीं चला। जिस पर इस घटना के बारे में कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा मालुमात कर उक्त घटना शम्भूसिंह द्वारा कारित करने का पता लगाकर गांव के मौजिज व्यकितयों से सम्पर्क कर क्षतिग्रस्त मोटरसार्इकिल की मरम्मत करवाकर अपराधी गोरधनसिंह की गैंग के सक्रिय सदस्य शम्भूसिंह का सहयोग किया तथा उक्त घटना की सूचना थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली व अन्य उच्चाधिकारियों को नहीं देने हेतु कानि. कामलखां पर भी दबाव देकर कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा थानाधिकारी झिझनियाली व उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं दी जाकर अपराधियों के प्रति सहानुभूति रखते हुए आपने कत्र्तव्य विमुखता का परिचय दिया एवं अपराधियों से संलिप्त होकर अपराधी को फरार होने का मौका दिया। उक्त आरोपों के को देखते हुए कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा को को निलमिबत किया गया। दोनों के विरूद्ध विभागीय जाच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें