जयपुर में ब्लैकमेल कर महिला टीचर से रेप:नशीली चाय पिलाकर बनाए अश्लील वीडियो, धमकी देकर 37.50 लाख रुपए ऐंठे

 जयपुर में ब्लैकमेल कर महिला टीचर से रेप:नशीली चाय पिलाकर बनाए अश्लील वीडियो, धमकी देकर 37.50 लाख रुपए ऐंठे



जयपुर में ब्लैकमेल कर एक महिला टीचर से रेप का मामला सामने आया है। चाय में नशीला पदार्थ मिला पिलाकर आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर 37.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता ने आरोपी परिचित व उसके साथी के खिलाफ अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (अशोक नगर) कृष्ण कुमार कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया- जयपुर साउथ की रहने वाली 33 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह टीचर के पद पर काम करती है। साल-2019 में एक कैम्प के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। मुलाकात के बाद आरोपी ने अपनी परेशानियों को लेकर उससे बातचीत करना शुरू कर दिया। सुसाइड कंडीशन से आरोपी को बाहर निकालने के चलते वह भी उससे बातचीत करने लग गई। आपस में मिलने-जुलने के कारण दोस्ती हो गई। बातचीत के दौरान आरोपी ने शेयर मार्केट में निवेश की स्कीम समझाकर एक साल में दोगुना रुपए होने की बात कही। उसने टीचर होने के कारण शेयर मार्केट की नॉलेज होने से मना कर दिया। दबाव बनाकर आरोपी ने शेयर मार्केट कंपनी में उसका अकाउंट ओपन करवा दिया।

मिलने के बहाने बुलाकर दिया धोखा
जनवरी- 2020 में आईडी बनाकर 5 लाख रुपए का निवेश करने की कहा। पीछे पड़ने पर 1 लाख रुपए का निवेश कर दिया। आरोप है कि 30 जनवरी को आरोपी ने मिलने के बहाने उसे जगतपुरा बुलाया। मिलने जाने पर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ गलत हरकत कर अश्लील वीडियो बना लिया। होश आने पर जब विरोध किया तो उसने अश्लील वीडियो दिखाकर शेयर करने की धमकी दी। कहा- जैसा मैं कहूं उसी के अनुसार शेयर मार्केट में निवेश करती रहना। आरोपी अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर धमकाते हुए अलग-अलग समय में रुपए मंगता। उसके दोस्त को भेजकर रुपए देने का दबाव बनाता। ब्लैकमेल कर आरोपी ने अब तक कुल 37 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। निवेश से मिला प्रॉफिट भी उसको नहीं दिया। लगातार रुपयों की डिमांड से परेशान होकर पीड़िता ने अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।


टिप्पणियाँ