कलेक्टर दौरे पर निकले, अब तक 3 कार्मिक निलंबित, 2 को नोटिस जारी
जयपुर किसान रजिस्ट्री शिविरों में लापरवा
ही सामने आ रही है। जिसको देखते हुए दूसरे दिन भी जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी दौरे पर निकले और जयपुर तहसील क्षेत्र का दौरा किया। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने चाकसू के छांदेलकलां में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर के औचक निरीक्षण के दौरान शिविर में लापरवाही बरतने पर तीन कार्मिकों को निलंबित करने के साथ 2 को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
फार्मर रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 फरवरी से 31 मार्च तक हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एग्री स्टैक योजना के तहत एक डिजिटल पहल की शुरुआत की है। इस योजना में किसानों को 11 अंकों की विशिष्ट डिजिटल पहचान दी जा रही है। जिसमें किसान का पूरा विवरण, कृषि भूमि का ब्योरा, जीपीएस निर्देशांक और फसलों की जानकारी शामिल हैं। फार्मर रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। किसान सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक इन शिविरों में पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के 24 घंटे के भीतर किसानों के मोबाइल पर फार्मर रजिस्ट्री का मैसेज भेज दिया जा जा रहा है।
इस डिजिटल पहल से किसानों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और मंगला पशु बीमा योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिल सकेगा। किसान अपने शिविर की जानकारी ग्राम पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय या www.rjfr.agristack.g ov.in पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपनी ग्राम पंचायत में शिविर के आयोजन के बारे में 0141-2209905, 0141-2209906 पर संपर्क कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें