रूमा देवी को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जयपुर में किया सम्मानित
बाड़मेर राजस्थान ही नहीं बल्कि दुनियाभर में महिला सशक्तिकरण की प्रतीक राजस्थान की सामाजिक कार्यकर्ता व राष्ट्रपति की ओर से नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित रूमा देवी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रोटरी इंटरनेशनल क्लब की ओर से आयोजित समारोह में प्रदान किया। उनके कार्यों की सराहना करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि रूमा देवी की यात्रा महिला सशक्तिकरण की सच्ची प्रेरणा है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपने हुनर के दम पर एक नई पहचान बनाई। उनका संघर्ष और सफलता हमें यह सिखाती है कि महिलाएं अपने सपनों को साकार करने के लिए किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं। सम्मान प्राप्त करने के बाद बतौर स्पीकर अपने विचार साझा करते हुए रूमा देवी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं का है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मिस इज इंडिया गजल गुप्ता, डॉ. जनमोहन सिंह, प्रेम अग्रवाल, एस एस वशिष्ठ, सोनिया चौहान, पंजाब ओर हरियाणा उपस्थित रहे। समाज में बदलाव की मिसाल बन चुकी रूमा देवी को राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय किशनगढ़ में सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड से नवाजा गया। महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस विशेष समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति आनंद भालेराव ने उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया। रूमा देवी ने कहा अगर हौसला बुलंद हो, तो कोई भी बाधा सफलता की राह में नहीं आ सकती। रूमा देवी का प्रिंसेज दिया कुमारी फाउंडेशन की ओर से सिटी पैलेस में व मुस्कान फाउंडेशन की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बहुमान किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें