जैसलमेर स्वास्थ्य अधिकारी आंकड़े क्यों छिपा रहे चिकित्सा अधिकारी*
*जैसलमेर सरहदी जैसलमेर में कोरोना दौर एक बार फिर शुरू हो गया ,कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारी कितने लापरवाह हे यह लोगो के सामने आने पर लोगो में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रति जबरदस्त हैं,सोमवार को जैसलमेर में कोरोना संक्रमण के अट्ठारह पॉजिटिव मेडिकल रिपोर्ट में दर्शाई गयी , रिपोर्ट में आठ पॉजिटिव केस जैसलमेर में आने की सुचना मिडिया में चली ,मगर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल द्वारा आठ पॉजिटिव केस आने का ऑफिसियल खंडन किया गया ,शाम जैसलमेर में दस पॉजिटिव आये ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेसनोट में दिन भर में जैसलमेर में दस पॉजिटिव केस आने का हवाला दिया गया ,जबकि स्टेट रिपोर्ट में सोमवार को जैसलमेर में अट्ठारह केस पॉजिटिव बताये गए ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पर्दा डालने के साथ आमजनता को भ्रमित लेकर स्थानीय लोगो में आक्रोश हो गया
पॉजिटिव को नेगेटिव बता दिया
जैसलमेर शहर में दो रोज पूर्व मिठाई वाले का लड़का पॉजिटिव आया,चूँकि मिठाई वाला जैसलमेर का प्रसिद्द हलवाई हैं ,इनकी दूकान पर अमुमन भीड़ रहती हैं ,इनके संपर्क में आये लोगो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए ,दो दिन तक इनकी रिपोर्ट नहीं मिडिया द्वारा सवाल उठाये गए तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बकायदा प्रेसनोट जारी कर बताया की हलवाई के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में आये सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई ,जबकि शाम को आई रिपोर्ट में हलवाई वाले के घर से चार कोरोना पॉजिटिव निकल गए जो कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में थे ,
डिप्टी सी एम् एच ओ के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पर संशय
स्वास्थ्य विभाग का डिप्टी सी एम् एच ओ कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव निकले तो विभाग में हड़कंप मच गया ,सी एम् एच ओ कार्यालय में अधिकांश कार्मिक और अधिकारी बीमार पड़े थे ,लगभग सभी बुखार जुखाम से पीड़ित थे ,डिप्टी सी एम् एच ओ के संपर्क में ये कार्मिक दिन भर रहते हैं ,मगर आश्चर्यजनक रूप से चिकित्सा विभाग ने डिप्टी सी एम् एच ओ की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की सभी जाँच नेगेटिव होने का दावा किया ,जबकि विभाग में कार्यरत अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की आधा ऑफिस बीमार हे,इन सबकी पुनः सेम्पल लेकर भेजे जाये ,
सवाल उठता हे आखिर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथ्यों पर पर्दा दाल आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं ,जनता ने चिकित्सा अधिकारी के रवैये पर आक्रोश जताया ,
फोटो cmho
-----------------------------------------------------
*जैसलमेर सरहदी जैसलमेर में कोरोना दौर एक बार फिर शुरू हो गया ,कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारी कितने लापरवाह हे यह लोगो के सामने आने पर लोगो में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रति जबरदस्त हैं,सोमवार को जैसलमेर में कोरोना संक्रमण के अट्ठारह पॉजिटिव मेडिकल रिपोर्ट में दर्शाई गयी , रिपोर्ट में आठ पॉजिटिव केस जैसलमेर में आने की सुचना मिडिया में चली ,मगर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल द्वारा आठ पॉजिटिव केस आने का ऑफिसियल खंडन किया गया ,शाम जैसलमेर में दस पॉजिटिव आये ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेसनोट में दिन भर में जैसलमेर में दस पॉजिटिव केस आने का हवाला दिया गया ,जबकि स्टेट रिपोर्ट में सोमवार को जैसलमेर में अट्ठारह केस पॉजिटिव बताये गए ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पर्दा डालने के साथ आमजनता को भ्रमित लेकर स्थानीय लोगो में आक्रोश हो गया
पॉजिटिव को नेगेटिव बता दिया
जैसलमेर शहर में दो रोज पूर्व मिठाई वाले का लड़का पॉजिटिव आया,चूँकि मिठाई वाला जैसलमेर का प्रसिद्द हलवाई हैं ,इनकी दूकान पर अमुमन भीड़ रहती हैं ,इनके संपर्क में आये लोगो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए ,दो दिन तक इनकी रिपोर्ट नहीं मिडिया द्वारा सवाल उठाये गए तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बकायदा प्रेसनोट जारी कर बताया की हलवाई के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में आये सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई ,जबकि शाम को आई रिपोर्ट में हलवाई वाले के घर से चार कोरोना पॉजिटिव निकल गए जो कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में थे ,
डिप्टी सी एम् एच ओ के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पर संशय
स्वास्थ्य विभाग का डिप्टी सी एम् एच ओ कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव निकले तो विभाग में हड़कंप मच गया ,सी एम् एच ओ कार्यालय में अधिकांश कार्मिक और अधिकारी बीमार पड़े थे ,लगभग सभी बुखार जुखाम से पीड़ित थे ,डिप्टी सी एम् एच ओ के संपर्क में ये कार्मिक दिन भर रहते हैं ,मगर आश्चर्यजनक रूप से चिकित्सा विभाग ने डिप्टी सी एम् एच ओ की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की सभी जाँच नेगेटिव होने का दावा किया ,जबकि विभाग में कार्यरत अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की आधा ऑफिस बीमार हे,इन सबकी पुनः सेम्पल लेकर भेजे जाये ,
सवाल उठता हे आखिर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथ्यों पर पर्दा दाल आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं ,जनता ने चिकित्सा अधिकारी के रवैये पर आक्रोश जताया ,
फोटो cmho
-----------------------------------------------------
Online Casino | DrmCD
जवाब देंहटाएंOnline Casino - Safe 메리트 카지노 먹튀 and nov카지노 사이트 Secure 출장샵 Online Casino To make your bets at an online casino, you need to select the gambling option. As soon as you Online Casino: Play NowBonus: Up to 바카라 사이트 $50Min Deposit: $10Games: 200+ 온라인 카지노 검증