शनिवार, 1 अगस्त 2020

जैसलमेर घरो में रह कर अकीदत से ईद मनाई ,गाज़ी फ़क़ीर ने दुआएं बक्शी

 जैसलमेर  घरो में रह कर अकीदत से ईद मनाई ,गाज़ी फ़क़ीर ने दुआएं बक्शी



जैसलमेर कोरोना संक्रमण के चलते ईद का पर्व जिले भर में सादगी पूर्वक मनाया गया।  केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने इस बार ईद विधायकों के साथ होटल सूर्यगढ़ में ही मनाई ,होटल में ही ईद की नमाज अदा की ,धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ने अपने गांव भागू का गांव में ईद के पर्व में आने वाले शुभ चिंतको को भी दिल पर हाथ रख कर मुबारकबाद दी ,इस बार मंत्री के गांव में सोसल डिस्टेंसिंग का खास असर देखा गया , आगंतुक निश्चित दुरी  के साथ फ़क़ीर  परिवार को ईद मुबारक दे रहे थे तो फ़क़ीर उन्हें दुआएं नवाज रहे थे ,शहरी क्षेत्र में भी मस्जिदे वीरान रही ,मुस्लिम भाइयो ने घरो में ही ईद की नमाज अदा की

इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर अपने घरों में  नमाज़ अदा कर मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान, कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। इस दौरान मस्जिदें व ईदगाह बंद रही। मुस्लिम भाइयों ने इस बार गले मिलकर नहीं, बल्कि दिल पर हाथ रख कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं दरगाह शरीफ मे मुस्लिम भाइयों ने दुनिया से रुखसत हुए वालदेन की मगफिरत की  दुआएं मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाई पूर्ण इस्लामी लिबास में, मुंह पर मास्क लगाए सोशल दूरी का पालन करते नजर आए।  जैसलमेर से सभापति ,  उप सभापति खीम सिंह राठोड ,गोविन्द भार्गव कई लोगो ने भाग का गांव में पहुँच गाज़ी फ़क़ीर को ईद की शुभकामनाएं दी ,गौतलब हे गाज़ी फ़क़ीर पश्चिमी सरहद के सिंधी मुस्लिमो के धर्म गुरु हे ,ईद के दिन हज़ारो की तादाद में ग्रामीण अंचलो से लोग गाज़ी फ़क़ीर को ईद का नजराना पेश करने पहुँचते हैं मगर इस बार कोरोना संक्रमण  के चलते ग्रामीणों को घरो में ही रहने की अपील गाज़ी फ़क़ीर और शाले मोहम्मद ने की थी , फ़क़ीर परिवार में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर ,पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष पिराणा खान ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ने लॉक डाउन की पलना करते हुए सादगी से ईद मनाई ,

 फोटो id gazifakir ,id bhagukaganv .,id bhagukaganv1
-----------------------------------------------------------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें