मंगलवार, 21 जुलाई 2020

जैसलमेर हाकिम और टाइगर निकले शहर की व्यवस्था देखने,

जैसलमेर   हाकिम और टाइगर निकले शहर की व्यवस्था देखने,

गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश आमजन से सहयोग की अपील





जैसलमेर  जेसलमेर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी।पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले शहर में आ रहे हैं,। शहर में कोरोना वायरस को लेकर लोगो में खौफ पैदा हो गया , मंगलवार सुबह जिला कलेक्टर आशीष मोदी और टाइगर डॉ अजय सिंह शहरी क्षेत्र  में विभिन क्षत्रो का निरीक्षण करने प्रशासनिक  अमले के साथ  निकले ,उन्होंने शहर के प्रतिबंधित  क्षेत्रो का पैदल चल कर जायजा लिया,जिन इलाको में कोरोना पॉजिटिव मामले आये उन क्षेत्रों में आमजन की आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए साथ ही इन क्षेत्रों में पुलिस नफरी बढ़ाने और नियमित करने के निर्देश दिए ,जिला कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा जारी किये दिशा निर्देशों की पालना अक्षरसः कराने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारीयों को दिए ,जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने होम क्वरेन्टीन किये संदिग्ध लोगो की जानकारी ली ,पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने पुलिस विभाग द्वारा कोविड 19 की गाइड लाइन की पालना के लिए कई गयी व्यवस्थाओं की जानकारी दी ,जिला कलेक्टर आशीष  मोदी ने संक्रमित इलाको को तत्काल सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए ,उन्होंने स्पष्ट किया की किसी तरह  लापरवाही बर्दाश्त नहीं  जाएगी , पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने मास्क की अनिवार्यता को लेकर पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिए ,उन्होंने मास्क नहीं पहनने वालो और सोसल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ चालान काटने के साथ क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए ,उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,यु आई टी सचिव अनुराग भार्गव ,उप खंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ,आयुक्त फतेह सिंह मीणा सहित कई अधिकारी थे ,


 कोरोना गाइड लाइन की पालना और जारी दिशा निर्देशों की पालना और कि गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने शहर में निकले।। ।साथ ही शहर में कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर अद्धिकारियो को दिशा निर्देश जारी किए।आमजनता को गाइड लाइन की पालना कर सहयोग करना चाहिए ,कोरोना मामलो से डरने की जरूरत नहीं हैं ।आशीष मोदी जिला कलेक्टर 

जिले में मास्क नहीं पहनने वालो और सोसल डिस्टेंसिंग की पलना नहीं करने वालो के खिलाफ चालान काटने के साथ क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ,  प्रतिबंधित क्षेत्रों में कड़ाई से नियमों की पालना कराई   जाएगी। डॉ अजय सिंह पुलिस  अधीक्षक

फोटो vijit ,२ ,3
-------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें