गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 27 पॉजिटिव आये बाड़मेर में

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 27 पॉजिटिव आये बाड़मेर में



बाड़मेर सरहदी  बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं ,दुबारा लगाए लॉक डाउन का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा ,बुधवार को  में एक साथ 27 पॉजिटिव केस आने से स्थतियाँ और बिगड़ने की सम्भावना बढ़ गयी ,सात दिन  दुबारा लॉक डाउन का  खत्म होने को हे मगर इसका कोई खास प्रभाव पड़ने की बजाय पॉजिटिव केसो में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं ,



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि  राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की   सायकालीन रिपोर्ट मे 5 केस पोजिटिव आये है। जिसमे बालोतरा शहर से 3 , समदडी  1,मोखणडी  का 1 केस है ।  जिला अस्पताल बाड़मेर की सायकालीन रिपोर्ट  मे 3 पोजिटिव  केस आये है। जिसमें से MPT nagana 1, जालीपा  सैन्य स्टेशन 1, धोरीमना का 1 केस है । जिले मे आज पोजिटिव केस कुल 16 आये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें