गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

अजमेर विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को



अजमेर विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को
अजमेर, 02 फरवरी। संयुक्त अस्पताल केरिपुबल अजमेर में 01 विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद की रिक्ति को संविदा आधार पर भरने के लिए संयुक्त अस्पताल ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल कैम्पस, गोल्फ कोर्स रोड, अजमेर (राजस्थान) में आगामी 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल अजमेर के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि योग्य/इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित दस्तावेजों ( 5 फोटो डिग्री, आयु व अनुभव प्रमाण पत्रा) की मूल व छायाप्रति के साथ सादे पृष्ठ पर आवेदित पद का नाम दर्शाते हुए आवेदन पत्रा के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। विस्तृत विवरण के लिए फोन नम्बर - 0145-2671791 पर सम्पर्क अथवा वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट जीओवी डाॅट इन और डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट एनआईसी डाॅट इन का अवलोकन किया जा सकता है।




विधानसभा उपाध्यक्ष कल पुष्कर आएंगे
अजमेर, 02 फरवरी। राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह 3 फरवरी को सायं 4 बजे जयपुर से रवाना होकर सायं पुष्कर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दूसरे दिन 4 फरवरी को जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।




सहकारी भूमि विकास बैंक नए परिसर में
अजमेर, 02 फरवरी। अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड लोहागल रोड शास्त्राी नगर से नए परिसर सिद्धि विनायक भवन, रतन बिल्डिंग पटेल, स्टेडियम के सामने, जिला परिषद के पास स्थानान्तरित हो गया है।

मणिपुर की राज्यपाल कल अजमेर आएगी
अजमेर, 02 फरवरी। मणिपुर की राज्यपाल डाॅ. नजमा हैपतुल्ला 3 फरवरी को प्रातः जयपुर से कार द्वारा रवाना होकर प्रातः 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। वे यहां अजमेर दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाएगी तथा पुनः 10.30 जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

पालनहार योजना का भुगतान आॅनलाइन पोर्टल से होगा
अजमेर, 02 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 में माह जुलाई 2017 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है।

विभाग की उप निदेशक ने बताया कि आॅनलाइन भुगतान के लिए वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर में जमा करा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।


अदेयता प्रमाण पत्रा के लिए अभियान जारी
अजमेर, 02 फरवरी। जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी जिन्होंने वाहन ऋण व भवन ऋण अग्रिम जिला कलक्टर अजमेर से ले रखा है। उनके अदेयता प्रमाण पत्रा जारी करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि समस्त ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्होंने अग्रिम ऋण ले रखा है वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्रा मय आवश्यक दस्तावेज कोष कार्यालय में जमा करवाकर अदेयता प्रमाण पत्रा प्राप्त कर सकते है।




सुराज एक्सप्रेस कर रही है प्रचार-प्रसार
अजमेर, 02 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार जिले में सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार मोबाईल वैन सुराज एक्सप्रेस के माध्यम से किया जा रहा है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सुराज एक्सप्रेस के दो रथ जिले में प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि केकड़ी पंचायत समिति में 3 फरवरी को सावंर एवं चितिवास ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जबकि 4 फरवरी को कुशायता एवं गोरधा में, 5 फरवरी को पीपलाज एवं मेहरूकलां में, 6 फरवरी को कादेड़ा एवं भीमड़ावास में, 7 फरवरी को प्रानहेड़ा एवं खवास में, 8 फरवरी को आलोली एवं सदारा में, 9 फरवरी को टाकावास एवं गुलगांव में तथा 10 फरवरी को पारा ग्राम पंचायत में प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जवाजा पंचायत समिति में 3 फरवरी को रावतमाल एवं तारागढ़ में, 4 फरवरी को बामहेड़ा एवं बडाखेड़ा में, 5 फरवरी को बंजारी एवं आसन में, 6 फरवरी को बराखन एवं टाटगढ़ में, 7 फरवरी को मालातों की बेर एवं मेडिया में, 8 फरवरी को बडकोचरा एवं देवाता में, 9 फरवरी को सरविना एवं काबरा में, 10 फरवरी को सुरडिया में एवं नाईकलां में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें