अजमेर : फर्जी आईएएस के झांसे में आये अधिकारी

अजमेर : फर्जी आईएएस के झांसे में आये अधिकारी

तीन युवकों को रिश्तेदार बना कर ठहराया सर्किट हाउस में, क्लॉक टावर थाना पुलिस सरकारी वाहन में लेकर पहुंची थी सर्किट हाउस, खुद को सीएमओ में तैनात आईएएस अधिकारी बताया था झांसेबाज ने।सर्किट हाउस में पेमेंट को लेकर हुआ विवाद तो खुला मामला,पुलिस ने मेहमान बनकर आये तीनों युवकों को किया गिरफ्तार,मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी अजमेर पुलिस।

टिप्पणियाँ