मंगलवार, 27 अगस्त 2019

अजमेर *गेगल पुलिस ने पकड़ा 23 लाख रुपये का डोडा पोस्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पिकअप व एस्कॉर्ट रही स्कोडा कार बरामद*

अजमेर *गेगल पुलिस ने पकड़ा 23 लाख रुपये का डोडा पोस्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पिकअप व एस्कॉर्ट रही स्कोडा कार बरामद*

*अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर गेगल पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

अजमेर/गेगल- *अजमेर जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप* के निर्देश पर गेगल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चला रखा है। इसी क्रम में मंगलवार को *गेगल थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो* के नेतृत्व में गेगल थाना पुलिस की टीम ने नेशनल हाइवे 8 पर स्थित टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप व इसके आगे चल रही स्कोडा गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया। इस दौरान पिकअप व स्कोडा गाड़ी के चालको ने गाड़ियों को भगाने का प्रयास किया परन्तु थाने की टीम ने बेरिकेट्स लगाकर दोनों वाहनों को रुकवा लिया और पिकअप गाड़ी की जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को पिकअप गाड़ी से 720 किलो डोडा पोस्त का चूरा कट्टो में भरा हुआ मिला। वही जांच पड़ताल में सामने आया कि स्कोडा गाड़ी डोडा पोस्त के चूरे से भरी पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने डोडा पोस्त का चूरा जप्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक पिकअप व स्कोडा गाड़ी को बरामद किया। थानाधिकारी कमाण्डो ने बताया कि डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 23 लाख रुपये के करीब है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी के चालक आरोपी नरेंद्र सिंह पुत्र मदन सिंह रावत निवासी गुदली पुलिस थाना श्री नगर जिला अजमेर व पिकअप को एस्कॉर्ट कर रहे गणेश पुत्र विजयकरण, रणजीत सिंह पुत्र भागसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिनसे और भी कई अहम खुलासे हो सकते है।

जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अजमेर में पद स्थापित होने के बाद अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
*राजेन्द्र सिंह कमाण्डो, थानाधिकारी गेगल पुलिस थाना अजमेर*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें