शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

अजमेर मांगलियावास में रात्रि चैपाल आयोजित



अजमेर मांगलियावास में रात्रि चैपाल आयोजित
अजमेर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीसांगन पंचायत समिति की मांगलियावास ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल आयोजित की गई। इसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करके राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिला परिषद के माध्यम से 38 लाख की राशि से होने वाले नाली निर्माण कार्य के द्वारा अधिकतम परिवारों तथा मौहल्लों को लाभान्वित किया जाए। इसका निर्माण तेजी से किया जाकर ग्रामिणों को सुविधा प्रदान की जाए। गढ़ी अर्जुनपुरा की जीएलआर में पानी दिन के समय सप्लाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्रामीण विष्णुदत्त जाखड़ के प्रार्थना पत्रा पर कार्यवाही करते हुए। मांगलियावास पीसांगन बाईपास पर अतिक्रमण करने से अवरूद्ध रास्ते को शनिवार सुबह ही पुलिस जाप्ते के साथ खुलवाने के लिए स्थानीय तहसीलदार को निर्देशित किया गया। ग्रामीणों के राशन का गेंहू कम आने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने राशन वितरण की व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि किसी राशन कार्ड धारक द्वारा पिछले महिने का गेंहू नहीं उठाने की स्थिति में अगले महिने उसका शेष बचा गेंहू डीलर के पास जमा रहेगा। इस जमा गेंहू को कम करते हुए अगले महिने का गेंहू जारी किया जाएगा। राशन कार्ड धारक का गेहूं डीलर के पास जमा रहता है पोस मशीन के द्वारा पारदर्शी राशन वितरण व्यवस्था के कारण कार्ड धारक अपना गेंहू इस महिने उठा सकता है।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, स्थानीय सरपंच सीमा चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चैधरी तथा कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के.शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थि थे।




जिला कलक्टर ने किया पंचायत शिविर का अवलोकन
अजमेर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने शुक्रवार को मांगलियावास ग्राम पंचायत पर आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को श्रमिक कार्ड के बारे में जानकारी दी तथा लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। उपस्थित ग्रामीणों ने तुरन्त अपने दस्तावेजों के साथ श्रमिक विभाग के काउंटर पर श्रमिक कार्ड के लिए अपना पंजीयन करवाया। शिविर में प्रधानमंत्राी पशु धन बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के द्वारा ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, स्थानीय सरपंच सीमा चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चैधरी तथा कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के.शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें