शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

गुजरात से माँगा 0.07 एम.ए.एफ. अतिरिक्त नर्मदा का पानी सिरोही जिले में पेयजल लिए नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाया जायें



गुजरात से माँगा 0.07 एम.ए.एफ. अतिरिक्त नर्मदा का पानी

सिरोही जिले में पेयजल लिए नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाया जायें

गुरुवार को गांधीनगर में क्षेत्रीय सांसद देवजी पटेल ने श्रीमती किरण महेश्वरी पीएचईडी मंत्री राजस्थान के साथ गुजरात मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल से भेंट कर राजस्थान को नर्मदा नहर से समुचित जल उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया तथा मांग करते हुए वर्तमान में सरदार सरोवर बांध के बेसिन में कुल 28 एम.ए.एफ में से राजस्थान को 0.50 एम.ए.एफ नर्मदा का जल आरक्षित है जो की गुजरात द्वारा निर्मित नहर के माध्यम से राजस्थान के सीलु ग्राम पर प्राप्त किया जा रहा है जिसका उपयोग सिंचाई और पेयजल के लिए किया जा रहा है।

सांसद देवजी पटेल एवं श्रीमती किरण महेश्वरी पीएचईडी मंत्री राजस्थान ने गुजरात मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल को बताया कि राजस्थान राज्य के रेगिस्तानी मरू क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है, इसके निवारण हेतु कुछ परियोजनाए निर्मित है तथा कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाए निर्माणधीन है। जिसमे नर्मदा नहर का जल वरदान सिद्ध हुआ तथा गुजरात प्रान्त से सटे राजस्थान राज्य के सिरोही जिले में पेयजल की भारी समस्या है तथा निरंतर गिरते भू-जल स्तर को ध्यान में रखते हुए सिरोही जिले में भी पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु नर्मदा नहर से पेयजल उपलब्ध करवाने से दूरगामी हल प्राप्त किया जा सकता है परन्तु इसके लिए राजस्थान को वर्तमान में 0.50 एम.ए.एफ के स्थान पर 0.57 एम.ए.एफ जल की आवशयकता है। इस स्थिति को देखते हुए 0.07 एम.ए.एफ अतिरिक्त नर्मदा नहर का जल दिया जाए। जिससे सिरोही जिले में पानी की समस्या का समाधान हो सके। गुजरात मुख्यमंत्री ने इस पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें