गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

सिरोही DSO 40 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रेप

  सिरोही  DSO 40 हजार की रिश्वत  लेते हुए ट्रेप


 सिरोही जालोर ACB के DY SP अनराज के नेतृत्व में टीम ने सिरोही जिला रसद अधिकारी मोहन लाल को 40 हजार रुपये की रिस्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार,परिवादी मुकेश कुमार निवासी सिरोही की शिकायत पर ACB ने की कार्यवाही DSO द्वारा 400 उचित मूल्य की राशन की दुकानों का प्राधिकार पत्र निलम्बित करने की धमकी देकर  4 लाख रुपए मांगे जा रहे थे,इसकी पहली क़िस्त के रूप में 40 हजार रुपये लेते हुए ट्रेप , सिरोही के सर्किट हाउस में हुई कार्यवाही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें