सिरोही पत्नी को भगाने के शक में साढ़ू की हत्या, धारदार हथियार सें हमला कर उतारा मौत के घाट

सिरोही पत्नी को भगाने के शक में साढ़ू की हत्या, धारदार हथियार सें हमला कर उतारा मौत के घाट



राजस्थान के सिरोही जिले सें रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। पत्नी को भगाकर ले जाने के शक में एक युवक ने धारदार हथियार से अपने ही साढू़ पर धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सिरोही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल भी 14 मार्च को मौका मुआयना करने घटना स्थल पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटना सिरोही जिले के पालडीएम थाना क्षेत्र के पोसालिया गांव में 13 मार्च गुरुवार रात को हुई। 

पालड़ी एम थानाधिकारी फगलूराम बिश्नोई का कहना है कि उन्हें 13 मार्च रात को सूचना मिली कि पोसालिया गांव में दो पक्षों के बीच गंभीर रूप मारपीट हुई है। जिस पर वे तत्काल पुलिस जाब्तें के साथ मौके पर घटना स्थल पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि पत्नी को भगा ले जाने के शक में एक साढ़ू ने दूसरे साढू पर धारदार हथियार से गर्दन और सीने पर घातक रूप से वार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मौका मुआयना करके साक्ष्य एकत्रित किये और मृतक के ससुर भूराराम पुत्र दीता राम से पूरे मामले जानकारी लीं। 

पीड़ित पक्ष नें उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह पोसालिया में एक खेत में कृषि कुएं पर काम करता है। यहां पर उसकी दूसरी पत्नी के पहले पति की बेटी का पति सकाराम आया हुआ था। कल शाम को ही यानि 13 मार्च को सकाराम का साढू तारु भी आया हुआ था। तारु ने अपनी पत्नी को भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए सकराम पर अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियारों सें जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने गर्दन और सीने पर वार कर सकाराम की हत्या कर दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पालड़ी एम के राजकीय अस्पताल की मोर्चारी में रखवाया। हत्या के बाद तीनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।

सूचना पर एसपी पहुंचे घटना स्थल
हत्या कि घटना की सूचना पर सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल भी 14 मार्च को घटनास्थल का मौका मुआयना करने पोसालिया गांव पहुंचे। इस दौरान उनके साथ शिवगंज डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा भी थे, एसपी ने थानाधिकारी और संबंधित जांच अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा आरोपियों कि जल्द गिरफ्तारी कि जाये। पुलिस नें आरोपियों कि गिरफ्तारी को लेकर टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ