सिरोही तंवरी में हुये ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, भाई ही निकला भाई हत्यारा
जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही श्री कल्याणमल मीना ने बताया कि दिनांक 18.07.19 जीएसएस तंवरी के पास जंगल मे खीमाराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल निवासी तंवरी की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मुह मे कपडा ठुस कर गलाघोट कर हत्या कर लाश को जीएसएस के पास जंगल मे खाई मे डालकर फरार हो गये। मृतक खीमा राम मेघवाल की हत्या करने वाले अज्ञात मुल्जिमानो का पता लगाने सफलता हासिल करते हुये उक्त ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुये मृतक के सगे छोटे भाई मुल्जिम 1. लक्ष्मणराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी तंवरी हत्या करने के आरोप मे एवं लाश को खाई मे डालने मे सहयोग करने मे मुल्जिम जयन्तिलाल पुत्र रतनाराम जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी फाचरिया थाना कालन्द्री जिला सिरोही को गिरफतार किया गया है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 18.07.19 को जरिये टेलिफोन पुलिस थाना कालन्द्री पर इतला मिली कि जीएचएच तंवरी के पीछे जगंल मे खाई मे एक व्यक्ति की लाश पडी है उक्त इतला पर श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी कालन्द्री मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुच देखा तो तंवरी ीएचएच के पास मे जगल मे खाई मे एक जवान उम्र की शव मिला जिसके गले मे सफेद रस्सी बाधी हुई तथा मुह मे कपडा ठुसा हुआ है जिसकी शिनाख्तगी खीमाराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी तंवरी के रूप हुई। मृतक खीमाराम की किसी अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा गलाघोट कर मुह मे कपडा ठुस कर हत्या कर शव को जंगल मे खाई मे डालना प्रतीत होने से घटना के सबंध मे मौके पर श्री गोविन्दराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 25 साल पैशा मजदुरी निवासी तवरी ने लिखित रिपोट दी कि मै मजदुरी हेतु आज से करीब 20 दिन पुर्व अहमदाबाद गया था मेरे घर तवरी पर मेरे पिता जी जो बीमार है उसकी देखभाल मेरे छोटे भाई खीमाराम एव लक्ष्मण करते है मेरे माताजी का आज से करीब 10-12 साल पुर्व देहान्त हो चुका है मेरे पिताजी को श्वास की बीमारी है आज सुबह करीब 9 बजे मेरे पास कमलेशकुमार पुत्र भानाजी निवासी सवराटा हाल तवरी ने मुझे फोन कर बताया की तेरे छोटे भाई खीमाराम की लाश जीएसएस के पीछे जगंल मे खाई मे पडी है जिसके गले मे रस्सी बंधी हुई है तथा मुह मे कपडा ठुसा हुआ है मै तुरन्त घर तंवरी के लिए रवाना हुआ घर आकर तवरी जीएसएस के पीछे जाकर देखा तो काफी लोग खडे थे एव खाई मे मेरे भाई मुंह मे कपडा ठुसा हुआ एवं गले मे रस्सी बंधी हुई लाश पडी थी मेरे भाई खीमाराम उम्र 24 वर्ष की रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्तियो ने गला घोट कर हत्या कर सबुत मिटाने हेतु लाश को गांव से दुर सुनसान जगह खाई मे डाल दिया है। वगैरा रिपोर्ट प्रकरण संख्या 59 दिनांक 18.07.19 धारा 302,201 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता व टीमो का गठनः-
खीमाराम मेघवाल की हत्या कर अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा लाश को जगंल मे खाई मे डालकर फरार होने से अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु घटनास्थल का एमओबी टीम को मौके पर बुलवाया जाकर बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये गयें। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त जघन्य हत्याकाण्ड का शीध्र पर्दाफाश एवं अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु श्री नारायणसिह राजपुरोहित आरपीएस. अति. पुलिस अधीक्षक एवं श्री फाउलाल मीना आरपीएस उप अधीक्षक पुलिस वृत रेवदर के निर्देशन मे श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री व पुलिस थाना कालन्द्री स्टाफ टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये।
घटना का पर्दाफाश :-
उक्त ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हेतु गठीत टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर घटना कारीत करने वाले अज्ञात मुल्जिमानो के सबंध मे गठीत टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुये घटना कारित करने वाले अज्ञात संद्विग्ध व्यक्तियो एवं संभावित कारणो के बारे मे जानकारी हेतु मुखबीर मामूर किये गये एवं विभिन्न तकनीकी पहलुओ की सहायता से आसूचनाऐ एकत्रित की गई तो दिनांक 17.07.19 को मृतक खीमाराम दिन मे करीब 4 बजे शराब पीकर घर पर आने पर मृतक के भाई लक्ष्मणराम व उसके पिता चुनाराम के साथ मारपीट करना ज्ञात हुआ एवं मारपीट की घटना के बाद मे खीमाराम को घर से बाहर जाते हुये किसी के द्वारा नही देखना ज्ञात हुआ मगर मृतक का भाई लक्ष्मणराम सभी को मृतक के घर से लेट्रिग जाने की बात कहता रहा। एवं घर पर लक्ष्मणराम व उसके बुढे व बिमार पिता के अलावा अन्य कोई सदस्य उपस्थित नही होने से एवं दोनो के बीच मे झगडा होने के कारण लक्ष्मणराम की उक्त तथाकथित कहानी संद्विग्ध प्रतीत होने से लक्ष्मणराम व मृतक की सीडीआर मगवाई जाकर विश्लेषण किया गया तो लक्ष्मणराम की गतिविधिया संदेह के दायरे मे होने से लक्ष्मणराम को दस्तायाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर लक्ष्मणराम द्वारा मृतक खीमाराम से आये दिन शराब पीकर झगडा करने व दिनांक 17.07.19 को उसके पिता से भी मारपीट करने से क्रेधित होकर कमरे मे सो रहे खीमाराम के मुह मे रूमाल का कपडा ठुस कर रस्सी से गलाघोट कर हत्या करना स्वीकार किया व हत्या करने के बाद मृतक खीमाराम की लाश पर बिस्तर डाल कर ढक दिया। उसके बाद मे लक्ष्मणराम द्वारा टेलिफोन कर अपने घर पर जयन्तिलाल को बुलाया व घटना की जानकारी देकर लाश को ठिकाने लगाने की बात कहकर रात को पुनः आने का कहकर उसके घर भेज दिया था। पुर्व मे हुई योजना अनुसार मध्य रात्री मे जयन्तिलाल मेरे घर आया फिर मैने व जयन्तिलाल ने मृतक खीमाराम को बोरा मे डालकर अपनी स्कूटी नम्बर आरजे 24 एसके 0843 पर रखी स्कूटी को जयन्तिलाल चला रहा था व मैने लाश को दोनो के बिच मे पकडकर पिछे बैठा कर फूगनी रोड पर जीएचएच के पास रोड पर स्कूटी को रोककर हम दोनो ने बोरे मे खीमाराम की लाश को बाहर निकाल कर नरसरी मे ले जाकर खाई मे रख दी व बनावटी तौर पर एक चम्पल पहनाया एक चम्पल पास मे रखकर पास मे पानी की बोतल रख दी ताकि किसी को उक्त घटना के बारे मे शक नही हो फिर हम दोनो स्कूटी व बोरा लेकर घर पर आ गये व जयन्तिलाल अपने घर चला गया।
दौराने अनुसंधान अभियुक्त लक्ष्मणराम पुत्र चुनाजी उम्र 20 साल जाति मेघवाल निवासी तंवरी व जयन्तिलाल पुत्र रतनाज जी जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी फासरीया को गिफतार कर न्यायालय मे पेश किया जाकर एक दिन का पीसी रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीमः-
1. श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री
2. श्री जितेन्द्रसिह सउनिपु पुलिस थाना कालन्द्री
3. श्री कसनाराम हैड कानि 182 पुलिस थाना कालन्द्री
4. श्री नारायणलाल हैडकानि. 203 पुलिस थाना कालन्द्री
5. श्री गणेशराम कानि. 249 पुलिस थाना कालन्द्री
6. श्री प्रवीणसिह कानि. 861 पुलिस थाना कालन्द्री
7. श्री प्रेमसिह कानि 183 पुलिस थाना कालन्द्री।
सहयोगी टीमः- 1. श्री आनन्दकुमार निपु पराध शाखा सिरोही
2. श्री भवानीसिह हैड कानि 758 साईबल सैल सिरोही।
3. श्री रमेशकुमार कानि. 773 साईबल सैल सिरोही
जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही श्री कल्याणमल मीना ने बताया कि दिनांक 18.07.19 जीएसएस तंवरी के पास जंगल मे खीमाराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल निवासी तंवरी की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मुह मे कपडा ठुस कर गलाघोट कर हत्या कर लाश को जीएसएस के पास जंगल मे खाई मे डालकर फरार हो गये। मृतक खीमा राम मेघवाल की हत्या करने वाले अज्ञात मुल्जिमानो का पता लगाने सफलता हासिल करते हुये उक्त ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुये मृतक के सगे छोटे भाई मुल्जिम 1. लक्ष्मणराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी तंवरी हत्या करने के आरोप मे एवं लाश को खाई मे डालने मे सहयोग करने मे मुल्जिम जयन्तिलाल पुत्र रतनाराम जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी फाचरिया थाना कालन्द्री जिला सिरोही को गिरफतार किया गया है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 18.07.19 को जरिये टेलिफोन पुलिस थाना कालन्द्री पर इतला मिली कि जीएचएच तंवरी के पीछे जगंल मे खाई मे एक व्यक्ति की लाश पडी है उक्त इतला पर श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी कालन्द्री मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुच देखा तो तंवरी ीएचएच के पास मे जगल मे खाई मे एक जवान उम्र की शव मिला जिसके गले मे सफेद रस्सी बाधी हुई तथा मुह मे कपडा ठुसा हुआ है जिसकी शिनाख्तगी खीमाराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी तंवरी के रूप हुई। मृतक खीमाराम की किसी अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा गलाघोट कर मुह मे कपडा ठुस कर हत्या कर शव को जंगल मे खाई मे डालना प्रतीत होने से घटना के सबंध मे मौके पर श्री गोविन्दराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 25 साल पैशा मजदुरी निवासी तवरी ने लिखित रिपोट दी कि मै मजदुरी हेतु आज से करीब 20 दिन पुर्व अहमदाबाद गया था मेरे घर तवरी पर मेरे पिता जी जो बीमार है उसकी देखभाल मेरे छोटे भाई खीमाराम एव लक्ष्मण करते है मेरे माताजी का आज से करीब 10-12 साल पुर्व देहान्त हो चुका है मेरे पिताजी को श्वास की बीमारी है आज सुबह करीब 9 बजे मेरे पास कमलेशकुमार पुत्र भानाजी निवासी सवराटा हाल तवरी ने मुझे फोन कर बताया की तेरे छोटे भाई खीमाराम की लाश जीएसएस के पीछे जगंल मे खाई मे पडी है जिसके गले मे रस्सी बंधी हुई है तथा मुह मे कपडा ठुसा हुआ है मै तुरन्त घर तंवरी के लिए रवाना हुआ घर आकर तवरी जीएसएस के पीछे जाकर देखा तो काफी लोग खडे थे एव खाई मे मेरे भाई मुंह मे कपडा ठुसा हुआ एवं गले मे रस्सी बंधी हुई लाश पडी थी मेरे भाई खीमाराम उम्र 24 वर्ष की रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्तियो ने गला घोट कर हत्या कर सबुत मिटाने हेतु लाश को गांव से दुर सुनसान जगह खाई मे डाल दिया है। वगैरा रिपोर्ट प्रकरण संख्या 59 दिनांक 18.07.19 धारा 302,201 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता व टीमो का गठनः-
खीमाराम मेघवाल की हत्या कर अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा लाश को जगंल मे खाई मे डालकर फरार होने से अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु घटनास्थल का एमओबी टीम को मौके पर बुलवाया जाकर बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये गयें। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त जघन्य हत्याकाण्ड का शीध्र पर्दाफाश एवं अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु श्री नारायणसिह राजपुरोहित आरपीएस. अति. पुलिस अधीक्षक एवं श्री फाउलाल मीना आरपीएस उप अधीक्षक पुलिस वृत रेवदर के निर्देशन मे श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री व पुलिस थाना कालन्द्री स्टाफ टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये।
घटना का पर्दाफाश :-
उक्त ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हेतु गठीत टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर घटना कारीत करने वाले अज्ञात मुल्जिमानो के सबंध मे गठीत टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुये घटना कारित करने वाले अज्ञात संद्विग्ध व्यक्तियो एवं संभावित कारणो के बारे मे जानकारी हेतु मुखबीर मामूर किये गये एवं विभिन्न तकनीकी पहलुओ की सहायता से आसूचनाऐ एकत्रित की गई तो दिनांक 17.07.19 को मृतक खीमाराम दिन मे करीब 4 बजे शराब पीकर घर पर आने पर मृतक के भाई लक्ष्मणराम व उसके पिता चुनाराम के साथ मारपीट करना ज्ञात हुआ एवं मारपीट की घटना के बाद मे खीमाराम को घर से बाहर जाते हुये किसी के द्वारा नही देखना ज्ञात हुआ मगर मृतक का भाई लक्ष्मणराम सभी को मृतक के घर से लेट्रिग जाने की बात कहता रहा। एवं घर पर लक्ष्मणराम व उसके बुढे व बिमार पिता के अलावा अन्य कोई सदस्य उपस्थित नही होने से एवं दोनो के बीच मे झगडा होने के कारण लक्ष्मणराम की उक्त तथाकथित कहानी संद्विग्ध प्रतीत होने से लक्ष्मणराम व मृतक की सीडीआर मगवाई जाकर विश्लेषण किया गया तो लक्ष्मणराम की गतिविधिया संदेह के दायरे मे होने से लक्ष्मणराम को दस्तायाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर लक्ष्मणराम द्वारा मृतक खीमाराम से आये दिन शराब पीकर झगडा करने व दिनांक 17.07.19 को उसके पिता से भी मारपीट करने से क्रेधित होकर कमरे मे सो रहे खीमाराम के मुह मे रूमाल का कपडा ठुस कर रस्सी से गलाघोट कर हत्या करना स्वीकार किया व हत्या करने के बाद मृतक खीमाराम की लाश पर बिस्तर डाल कर ढक दिया। उसके बाद मे लक्ष्मणराम द्वारा टेलिफोन कर अपने घर पर जयन्तिलाल को बुलाया व घटना की जानकारी देकर लाश को ठिकाने लगाने की बात कहकर रात को पुनः आने का कहकर उसके घर भेज दिया था। पुर्व मे हुई योजना अनुसार मध्य रात्री मे जयन्तिलाल मेरे घर आया फिर मैने व जयन्तिलाल ने मृतक खीमाराम को बोरा मे डालकर अपनी स्कूटी नम्बर आरजे 24 एसके 0843 पर रखी स्कूटी को जयन्तिलाल चला रहा था व मैने लाश को दोनो के बिच मे पकडकर पिछे बैठा कर फूगनी रोड पर जीएचएच के पास रोड पर स्कूटी को रोककर हम दोनो ने बोरे मे खीमाराम की लाश को बाहर निकाल कर नरसरी मे ले जाकर खाई मे रख दी व बनावटी तौर पर एक चम्पल पहनाया एक चम्पल पास मे रखकर पास मे पानी की बोतल रख दी ताकि किसी को उक्त घटना के बारे मे शक नही हो फिर हम दोनो स्कूटी व बोरा लेकर घर पर आ गये व जयन्तिलाल अपने घर चला गया।
दौराने अनुसंधान अभियुक्त लक्ष्मणराम पुत्र चुनाजी उम्र 20 साल जाति मेघवाल निवासी तंवरी व जयन्तिलाल पुत्र रतनाज जी जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी फासरीया को गिफतार कर न्यायालय मे पेश किया जाकर एक दिन का पीसी रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीमः-
1. श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री
2. श्री जितेन्द्रसिह सउनिपु पुलिस थाना कालन्द्री
3. श्री कसनाराम हैड कानि 182 पुलिस थाना कालन्द्री
4. श्री नारायणलाल हैडकानि. 203 पुलिस थाना कालन्द्री
5. श्री गणेशराम कानि. 249 पुलिस थाना कालन्द्री
6. श्री प्रवीणसिह कानि. 861 पुलिस थाना कालन्द्री
7. श्री प्रेमसिह कानि 183 पुलिस थाना कालन्द्री।
सहयोगी टीमः- 1. श्री आनन्दकुमार निपु पराध शाखा सिरोही
2. श्री भवानीसिह हैड कानि 758 साईबल सैल सिरोही।
3. श्री रमेशकुमार कानि. 773 साईबल सैल सिरोही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें