बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान घर का कचरा सड़क एवं नालियांे मंे नहीं डालेंः ढीढवाल

बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान
घर का कचरा सड़क एवं नालियांे मंे नहीं डालेंः ढीढवाल



बाड़मेर, 26 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, किरण सेवा संस्थान, आचार्य मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत वार्ड 6 मंे मेघवालांे का वास मंे विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विशेष जागरूकता शिविर नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, पूर्व विकास अधिकारी केवलचंद बृजवाल, कैलाश आचार्य, महेश पनपालिया, रमेशसिंह इंदा के आतिथ्य मंे आयोजित हुआ।
अतिथियांे के स्वागत के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल ने कहा कि बाड़मेर शहर मंे स्वच्छता के लिए घर-घर कचरा संग्रहण योजना के तहत जल्दी ही टैक्सी सेवा प्रारंभ होगी। उन्हांेने महिलाआंे से आहवान किया कि वे घर का कचरा सड़क एवं नालियांे मंे नहीं डालंे। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता अभियान शहर भर मंे चर्चा का विषय बना है। लोग सकारात्मक सोच के साथ अभियान से जुड़ रहे है। उन्हांेने गु्रप फोर पीपुल्स के प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके ही प्रयास है कि लोग नगर परिषद के प्रति सकारात्मक नजरिया अपना रहे है। इस अवसर पर केवलचंद बृजवाल ने कहा कि इंसान को कर्म करने मंे किसी प्रकार का संकोच नहीं रखना चाहिए। उन्हांेने कहा कि गली-मौहल्ले मंे सामूहिक रूप से मिलकर श्रमदान कर सफाई के साथ-साफ पेड़ पौधे भी लगाएं। उन्हांेने कहा कि हमंे नगर परिषद पर निर्भर रहने के बजाय शहर को साफ सुधरा रखने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। शिक्षाविद देवेन्द्र कुमार मेघवाल ने कहा कि स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय और सर्व जनहित मुददांे पर शहर के विभिन्न वार्डाें मंे गु्रप कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। उन्हांेने कहा कि गु्रप के साथ बाड़मेर की जनता खड़ी है। आप नेक कार्य करें, हम साथ है। कार्यक्रम को कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी, महेश पनपालिया, कैलाश आचार्य, हितेश मंूदड़ा, जमाल खान, पार्षद अर्जुनराम मेघवाल ने भी संबोधित करते हुए स्वच्छता संबंधित जानकारी दी। लोक कलाकार जमालखान एंड पार्टी ने स्वच्छता गीतांे के साथ कार्यक्रम मंे समां बांध दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें