बुधवार, 19 अक्टूबर 2016

बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान स्वच्छता को अपनी आदत मंे शुमार करेंः त्रिभुवन









बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान  स्वच्छता को अपनी आदत मंे शुमार करेंः त्रिभुवन
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्थान, किरण सेवा संस्थान और लक्ष्मीपुरा मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत लक्ष्मीपुरा मंे रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चैधरी की अध्यक्षता और तनसुख शर्मा, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश ढ़ीढवाल, पार्षद बादलसिंह दैया और कालू जांगिड़ के विशिष्ट आतिथ्य मंे आयोजित हुआ।

जागरूकता कार्यक्रम मंे स्वच्छता शपथ दिलाने के पश्चात संबोधित करते हुए रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़ ने कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत मंे शामिल करें ताकि घर के बच्चे भी आपसे प्रेरणा लेकर स्वच्छता को अपनाएं। डा.प्रियंका चैधरी ने कहा कि महिलाएं स्वच्छता के प्रति बड़ी जागरूक रहती है मगर थोड़ी सी लापरवाही के कारण किए कराए पर पानी फिर जाता है। उन्हांेने कहा कि कचरा साफ कर सड़क एवं नाली मंे डालने के बजाय कचरा संग्रहण स्थल पर डाले। उन्हांेने कहा कि हमारा मौहल्ला साफ सुथरा रहे, यह हमारी जवाबदेही है। इस दौरान डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि स्वच्छता के बारे मंे बात करने के बजाय अपने से इसकी पालना की आदत डाले। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढ़िढवाल ने कहा कि नगर परिषद व्यवस्थाआंे मंे सुधार कर रही है। पार्षद बादलसिंह दैया, कालू जांगिड़ ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि मौहल्ला समिति अपने-अपने मौहल्ले मंे श्रमदान कर स्वच्छता को अपनाएं।

डा.प्रियंका चैधरी का साफा पहनाकर किया सम्मानः अमुनन कार्यक्रमांे मंे महिला अतिथियांे का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया जाता है। मगर गु्रप फोर पीपुल्स के इस कार्यक्रम मंे बेटा-बेटी एक सम्मान और महिलाआंे को सम्मान अधिकार को चरितार्थ करते हुए थार की परंपरा का निर्वहन करते हुए यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चैधरी का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

होगा सामूहिक श्रमदानः अभियान की मौहल्ला समिति ने गु्रप फोर पीपुल्स के साथ साझा श्रमदान की इच्छा जताई। जिस पर तय किया कि मौहल्ला समिति और गु्रप फोर पीपुल्स लक्ष्मीपुरा मंे एक दिन विशेष श्रमदान करेगी।

डस्टबीन और पौधे लगेंगेः सभा मंे पार्षद बादलसिंह दैया ने लक्ष्मीपुरा वार्ड मंे सड़क के दोनांे ओर पौधे लगाने तथा पूरे वार्ड मंे 100 डस्ट बीन लगाने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम मंे ये थे उपस्थितः जागरूकता सभा मंे मुरलीधर वासू, महेश पनपालिया, आदिल भाई, सराना अख्तर, जस परमार, स्वरूप वासु, रमेशसिंह इंदा, संजय शर्मा, महेश दादाणी, खेतमल तातेड़, दुर्गाप्रसाद खत्री, पार्षद बांकाराम, महेन्द्रसिंह तारातरा, तेजगिरी, रेखा शारदा, पुष्पा, दरिया कंवर, धनवंती दवे, रमेश शर्मा, राणसिंह राठौड़, हितेश मूंदड़ा, नाथूसिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

स्वच्छता मित्रांे का सम्मानः स्वच्छता जागरूकता मंे सक्रिय सहयोग के लिए अतिथियांे ने रमेश सिंह इंदा एवं स्वरूप वासु का साफा पहनाकर सम्मान किया। वहीं बेहतरीन स्वच्छता गीत लोक गायिकी के लिए लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी को पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें