बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान
युवा आच्छो बाढ़ाणो अभियान से जुड़कर
स्वच्छता की अलख जगाएंः दाधीच
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का क्रम जारी है। अभियान के तहत गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर, जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्थान, किरण सेवा संस्थान, जय अंबे युवा गु्रप और हमीर पुरा मौहल्ला, विकास समिति के सहयोग से हमीरपुरा चौक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, तारातरा मठ के स्वामी नारायणपुरी,नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, हरचंद माली, मोहनलाल जैन, प्रकाश माली, रमेशसिंह इंदा और महेश पनपालिया के आतिथ्य मंे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह मंे मौहल्ला द्वारा अतिथियांे का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। बड़ी तादाद मंे उपस्थित महिलाआंे ने जागरूकता अभियान को सार्थक कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि स्वच्छता जैसे मुददांे पर आधारित कार्यक्रमांे मंे महिलाआंे की बड़ी उपस्थिति इस अभियान को सार्थक कर रही है। उन्हांेने कहा कि महिलाएं अपना स्वच्छता संबंधित कार्य बखूबी करती है। पुरूषांे तथा युवाआंे को आगे आकर मौहल्ले मंे माह मंे दो बार श्रमदान का बीड़ा उठाना चाहिए। एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। स्वामी नारायणपुरी ने कहा कि हमीरपुरा मंे स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जाकर पूरे मौहल्ले मंे सामूहिक रूप से गु्रप फोर पीपुल्स के साथ मिलकर इसे साकार करेगा। उन्हांेने उपस्थित बड़ी तादाद मंे जनता को महात्मा मोहनपुरी के नाम पर पोलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्हांेने कहा कि पोलीथिन का उपयोग अगर हम बंद कर दें तो गदंगी की आधी समस्या से यूं ही निजात मिल जाएगी। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल ने परिषद द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान योजना, एनयूएलएम की पूर्ण जानकारी दी। उन्हांेने आमजनता की ओर से बताई गई समस्याआंे के समाधान का भरोसा दिलाया।
इस अवसर कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि आप मौहल्ले के लोग आगे आए,गु्रप आपके साथ मिलकर क्लीन बाड़मेर,ग्रीन बाड़मेर को चरितार्थ करेगा। प्रकाश माली ने कहा कि गु्रप हमारे सहयोग मंे आगे आए हम तन,मन,धन से साथ रहेंगे। महेश पनपालिया ने कहा कि महिलाआंे एवं पुरूषांे को समय को पहचानना होगा। आने वाले दिनांे मंे सफाईकर्मी नहीं मिलेंगे। रमेशसिंह इंदा ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता को जिस तरह शहरवासियांे का समर्थन मिल रहा है इससे स्पष्ट है बाड़मेर के लोग नया करना चाहते है। मोहनलाल जैन ने हमीरपुरा की समस्याआंे को रखा तथा नगर परिषद से शीघ्र समाधान की मांग रखी तो वरिष्ठ नागरिक हरचंद माली ने नगर परिषद, गु्रप फोर पीपुल्स को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने पर साधुवाद दिया। इस अवसर पर आदिल भाई, छगनसिंह चौहान, जय अंबे युवा गु्रप के जगदीश परमार, अमरसिंह चौधरी, ललित छाजेड़, हितेश मूंदड़ा, चंदू खत्री,राजाराम, धीरज गोठी, जय परमार, पार्षद दीपक माली, दिनेश जैन, ठाकराराम मेघवाल, दयालचंद माली सहित वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। नारी शक्ति के रूप मंे संतोष भार्गव ने आहवान किया कि नगर परिषद डस्टबीन उपलब्ध कराए, बाकी काम हम कर लेंगे। उन्हांेने मौहल्ले की समस्याआंे को सलीखे से देखा। कार्यक्रम के अंत मंे हरचंद माली ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें