रविवार, 2 अगस्त 2020

जैसलमेर, अबकि बार नहीं होगा रामदेवरा मेला


जैसलमेर, अबकि बार नहीं होगा रामदेवरा मेला

जैसलमेर, 2 अगस्त/अबकि बार अगस्त (भाद्रपद) में रामदेवरा में होने वाला मेला नहीं होगा। इस बारे में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार कोरोना महामारी संदर्भित अनलॉक-3 संबंधित गाइड लाइन्स के मद्देनज़र धार्मिक स्थल प्रबन्धन/विनियमित हेतु जिलास्तरीय समिति की जुून में हुई बैठक में सामने आए सुझावों को देखते हुए अगस्त (भाद्रपद) मास में आयोजित होने वाला बाबा रामदेवरा मेला स्थगित करने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर जिले के बाबा रामदेव मन्दिर स्थल पर अगस्त (भाद्रपद) माह में विख्यात रामदेवरा मेला आयोजित होता है। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। मेला आयोजित होने की स्थिति में प्रदेश व अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है। इसे देखते हुए मेला स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

---000---




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें