जगविख्यात रामदेवरा में द्वितीय भादवा विराट मेला शुरू
स्वर्णमुकुट प्रतिष्ठा व मंगला आरती से हुआ मेले का आगाज
बाबा रामदेव की समाधि पर जुटा श्रद्घालुओं का ज्वार
सोमवार को बीज पर मेला रहा यौवन पर
रामदेवरा ,17 सितम्बर/अगाध जन श्रद्घा के केन्द्र लोकदेवता बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भाद्रपद शुक्ल द्वितीया(भादवा बीज) के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में द्वितीय भादवा जगविख्यात विराट मेला सोमवार को ब्रह्ममूहूर्त में बाबा की समाधि के शीर्ष पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठा तथा मंगला आरती की परंपरागत रस्मों से शुरू हुआ।
दुनिया भर में सर्वाधिक लम्बी अवधि तक चलने वाले और विराट मेले के रूप में प्रसिद्ध रामदेवरा मेले में लगभग 50 लाख लोग हिस्सा लेते हैं। इस मेले में भारत के विभिन्न हिस्सों से श्रद्घालु हिस्सा लेते हैं। इनके अलावा दुनिया के कई मुल्कौं से भी आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए यह मेला आकर्षण का केन्द्र रहा है।
बाबा की समाधि का पंचामृत से अभिषेक
सोमवार को भोर मे राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी, ने बाबा रामदेवजी की समाधि के दर्शन तथा पूजाअर्चना के साथ ही पंचामृत से अभिषेक किया की और प्रदेश में सर्वांगीण खुशहाली की कामना की।
इन अतिथियों ने बाबा की समाधि पर इत्र एवं प्रसाद च़ाया, चँवर ुलाया तथा बाबा की अखण्ड जोत के दर्शन किए। इसके बाद दर्शनों के लिए श्रद्घालुओं का अपार सैलाब समाधि की ओर उमड़ पड़ा।
मेवामिष्ठान एवं मिश्री का भोग
मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधि पर दूध ,दही ,शहद,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया। बाबा को मेवा मिष्ठान व मिश्री का भोग च़ाया गया। पुजारी कमल किशोर छंगाणी के साथ ही बाबा के वंशज तंवर समाज के प्रतिष्ठित भक्तगण भी मंगला आरती में उपस्थित थे। बाबा की समाधि पर नई चादर च़ाई गई, मुकुट को केशर से तिलक लगाया गया एवं सोमवार को प्रातः बाबा रामदेव की भोग आरती की गयी।,अनुजा आयोग के अध्यक्ष गोपाराम ने बाबा की समाधि पर प्रसाद च़ाया एवं विधिविधान पूजा अर्चना की ।
इन्होंने भी किये दशर्न
मंगला आरती के अवसर पर तहसीलदार पोकरण त्रिलोकचंद, पोकरण थाना अधिकारी रमेशकुमार रामदेवरा थाना अधिकारी हुकमसिंह ने भी बाबा की समाधि के आगे नतमस्तक होकर पूजा अर्चना की एवं प्रसाद च़ाया।
ज्यों द्वार खुला, श्रद्घालुओं का ज्वार उमड़ आया
मंगला आरती के समय समाधिमंदिर का प्रमुख प्रवेश द्वार खुलते ही मेलार्थियों का ज्वार उमड़ आया। बाबा के जयकारे लगाते हुए भक्तों का रेला उत्साह के साथ निज मंदिर में आना शुरू हो गया। इन श्रद्घालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर इष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। बाबा के दर्शन पाने के लिए रात से ही हजारों मेलार्थियों ने मन्दिर के बार डेरा लगा रखा था।
--000---
समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा सोमवार को रामदेवरा पहुंचे
बाबा की समाधि का किया दर्शन एवं पूजन, प्रदेशदेश की खुशहाली की कामना की
रामदेवरा, 17 सितंबर/सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने बाबा की बीज के अवसर पर सोमवार को रामदेवरा मेले में पहुंचकर जनजन के आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए एवं पूजाअर्चना कर देश एवं प्रदेश के समग्र विकास तथा खुशहाली की कामना की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने सपत्नीक बाबा की समाधि पर श्रद्घाभावना से नमन करते हुए कुछ देर स्मरण किया। इनके साथ ही जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक मोदी ने भी बाबा की समाधि के दशर्न किए।
रामदेवरा पहुंच श्रद्घालुओं के प्रति शुभकामनाएं
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बैरवा ने बाबा रामसा पीर की अन्य भक्त डालीबाई की समाधि के भी दशर्न किये एवं पूरे मनोयोग के साथ पूजा अर्चना की तथा डालीबाई मंदिर के पास रिखियों के समक्ष बैठकर बाबा के भजनों को सुना। उन्होंने देश के कोनेकोने से रामदेवरा पहुंचे श्रृद्घालुओं के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए आशा जताई कि बाबा रामदेव उनकी मनोकामना पूर्ण करेंगे।
उन्होंने कतारबद्ध खड़े दर्शनार्थियों का अभिवादन स्वीकार किया एवं दर्शनार्थियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में मेलाधिकारी अशोक चौधरी एवं पुलिस उप अधीक्षक विपीन शर्मा से जानकारी प्राप्त की।
बैरवा को स्मृतिचिह्न भेंट
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा का मंदिर के पुजारी कमल छंगाणी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं बतौर स्मृति चिह्न बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर मंत्री के ओएसडी ओमप्रकाश बैरवा, विकास अधिकारी छोगाराम बिश्नोई, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया भी साथ में थे।
-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ग्राम पंचायत में सुनी जनसमस्याऐं
रामदेवरा 17 सिंतबर / सामाजिक अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने रामदेवरा में ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की जन समस्याऐं सुनी एवं उनके निराकरण का विश्वास दिलाया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बैरवा को जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं सरपंच भोमाराम मेघवाल ने रामदेवरा में अम्बेडकर छात्रावास में सीटों की बोतरी करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर सांकड़ा समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर के साथ ही वार्डपंच एवं रामदेवरा के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
मंत्री का किया सम्मान
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा का ग्राम पंचायत रामदेवरा के ओर से हार्दिक सम्मान किया गया। सरपंच भोमाराम मेघवाल ने मंत्री बैरवा का शॉल ओाकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अशोक मोदी को भी शॉल ओाई गई। सरपंच ने जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं प्रधान को भी शॉल ओाकर किया सम्मान।
--000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें