बाड़मेर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

बाड़मेर।डॉ. नरेन्द्र कुमार धन्वन्तरी पुरस्कार से सम्मानित

बाड़मेर।डॉ. नरेन्द्र कुमार धन्वन्तरी पुरस्कार से सम्मानित

बाड़मेर। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद तथा भारतीय चिकित्सा विभाग मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने उदयपुर में शनिवार को आयोजित आरोग्य मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में बाड़मेर के राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, ढाणी बाजार के प्रभारी डॉ.नरेन्द्र कुमार को राज्य स्तरीय धन्वन्तरी पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार प्रति वर्ष धन्वन्तरी जयंती के अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया जाता है। इस वर्ष पूरे राजस्थान के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वर्ग से केवल चार चिकित्साधिकारियों को धन्वन्तरी पुरस्कार हेतु चयनित किया गया था। बाड़मेर जिले से यह सम्मान प्राप्त करने वाले डॉ. नरेन्द्र कुमार प्रथम व्यक्ति हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ. नरेन्द्र कुमार गत 23 वर्षों से निरन्तर बाड़मेर जिले की जनता को आयुर्वेद चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। आप लॉयन्स क्लब जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़कर अनेक प्रकार के सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। बाड़मेर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने डॉ. नरेन्द्र कुमार की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

गुरुवार, 15 मार्च 2018

बाड़मेर। !अनूठी पहल ! सौभाग्यशाली बेटियों के अभिभावक सम्मलेन आयोजित करेगा ग्रुप फॉर पीपल

बाड़मेर।  !अनूठी पहल !  सौभाग्यशाली बेटियों के अभिभावक सम्मलेन आयोजित करेगा ग्रुप फॉर पीपल

सम्मलेन में बेटियों के माता पिता शिरकत कर अनुभव बाँटेंगे


बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर में एक अनूठी पहल करने जा रहा हैं मगरूप जल्द वृहद स्तर पर उन अभिभावकों का सम्मलेन आयोजित करने जा रहा हे जिनके सिर्फ बेटिया हैं , इन सौभाग्यशाली अभिभावकों के अनुभव बनते जायेंगे ,ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्रुप द्वारा बाड़मेर शहर अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा हे जो बेटियों के माता पिता हैं ,समाज में ऐसे सेकड़ो अभिभावक हे जिनके बेटे नहीं हे मगर अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं ,ऐसे अभिभावकों से उनके अनुभव और विचार लोगो के बीच लाये जायेंगे ,


ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत  बेटियों के अभिभावकों को बेटियों सहित आमंत्रित किया जा रहा , सम्मलेन भव्य स्तर पर होगा ,यह सम्मेलन अपने आप में अनूठा होगा ,पुरे देश में बेटियों के सश्क्तिकर का सन्देश मजबूती से देगा ,उन्होने बताया सम्मलेन की तैयारियां आरम्भ हो गयी हैं ,ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में महिला सदस्यों की कमिटी गठित कर उन्हें ऐसे अभिभावकों का चिन्हीकरण वार्ड वाइज किया जा रहा हैं जो बेटियों के माता पिता हैं ,बाड़मेर शहर में ऐसे हज़ारो अभिभावक हैं , महिला सदस्य श्रीमती निर्मला सिंहल ,डॉ राधा रामावत ,सुचित्रा छंगाणी ,गीता महेश्वरी,गरिमा सिंह चरण ,श्रीमती दीपा गौड़ ,श्रीमती शोभा गौड़ ,ललिता कंवर राठोड ,की कमिटी सम्मलेन की रूप रेखा को अंतिम रूप देने में जुटी हैं ,राजस्थान का यह पहला सम्मलेन होगा जिसमे  बेटियों के अभिभावक भाग लेंगे। 

इस आयोजन को लेकर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य सरंक्षक रावत त्रिभवन सिंह राठोड ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,डूंगर सिंह बाना,महेश ददानी ,मदन बारूपाल  ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह  इन्दा ,एडवोकेट अमित बोहरा ,रमेश कड़वासरा ,नरेंद्र खत्री ,डॉ हरपाल राव ,भुवनेश शर्मा ,के डी चारण ,स्वरुप सिंह भाटी ,रमेश कुमार गौड़ ,जय परमार , महेंद्र सिंह भाटी,सुरेश जाटोल, छगन सिंह चौहान ,आईदान सिंह इन्दा ,रमेश पंवार ,जनक गहलोत ,खीमाकरण। जीतेन्द्र छंगाणी ,ओम प्रकाश जोशी ,रत्न भवानी ,प्रेम सिंह निर्मोही ,जगदीश परमार ,जसपाल सिंह डाभी ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,भजन लाल पंवार ,अशोक ,राजपुरोहित ललित साउ ,राजेंद्र कुमार लहुआ ,सहित कई सदस्यों को विभिन प्रभार दिया गया हैं ,इस सम्मेलन के आयोजन को लेकर विभिन संगठनों और सरकारी विभागों से भी सहयोग लिया जा रहा हैं ,

शनिवार, 20 मई 2017

बाड़मेर।आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 5 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



बाड़मेर।आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 5 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



श्रीमान महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार दिनांक 15.05.17 से गुमषुदा नाबालिग बच्चोंे की तलाष, निराश्रित बच्चों के पुनर्वास, बालश्रम अथवा बंधुआ मजदूर एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृति के उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे आॅपरेषन मिलाप अभियान के पुलिस थाना धोरीमन्ना पर गठित टीम श्री रावताराम स.उ.नि. मय दल द्वारा आज दिनांक 20.05.2017 को थाना हल्का क्षैत्र में कस्बा धोरीमना में बस स्टैण्ड पर निम्नांकित बालक हाथ में पानी की बोतलें व नमकीन की पुड़ियां लिये हुए आने जाने वाली बस सवारियों को बेचकर बाल श्रम करते हुए पाये गये। जिनको संरक्षण में लिया जाकर स्क्रीनिंग व पुनर्वास की कार्यवाही हेतु प्रभारी बाल कल्याण समिति बाड़मेर के समक्ष पेष किया गया।




1. अषोक कुमार पुत्र पूनमाराम जाति विष्नोई उम्र 14 साल निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर।




2. प्रवीणकुमार उर्फ पपू पुत्र गोमाराम जाति जाट उम्र 14 साल निवासी आलमसरिया पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।




3. रावताराम पुत्र अमलूराम जाति जाट उम्र 16 साल निवासी बिसारणियां पुलिस थाना चैहटन जिला बाड़मेर।




4. कानाराम पुत्र बालाराम जाति जाट उम्र 15 साल निवासी लोहारवा पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।




5. भेराराम पुत्र पांचाराम जाति विष्नोई उम्र 16 साल निवासी कालू की बेरी कितनोरिया पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।

मंगलवार, 7 मार्च 2017

बाड़मेर। रामस्नेही रामद्वारा में फागोत्सव कार्यक्रम आज



बाड़मेर। रामस्नेही रामद्वारा में फागोत्सव कार्यक्रम आज
बाड़मेर। स्थानीय रामचैक स्थित रामस्नेही रामद्वारा के प्रांगण में बुधवार को दोपहर में भक्तों द्वारा होली के अवसर पर फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। रामस्नेही भक्त श्रीमती जसोदा देवी मोदी ने बताया कि शहर के शाहपुरा पीठ के रामस्नेही रामद्वारा में बुधवार की दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक भक्तों द्वारा होली के अवसर पर फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। मोदी ने बताया कि फागोत्सव कार्यक्रम में रामस्नेही संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री द्वारा आशीवचन भक्तों द्वारा होली पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी और सायं उपस्थित सभी भक्तों द्वारा पुष्पों से होली खेली जाएगी। तत्पश्चात स्वामी महाप्रभु रामचरण जी तस्वीर की आरती उतारी जाएगी और प्रसाद वितरित किया जाएगा।

बुधवार, 21 सितंबर 2016

बाड़मेर। वैकल्पिक चिकित्सा शिविर में उमड़े मरीज

बाड़मेर। वैकल्पिक चिकित्सा शिविर में उमड़े मरीज


बाड़मेर। श्री महेश्वरी पंचायत संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान में दस दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं सुजोक चिकित्सा पद्धति से वैकल्पिक चिकित्सा शिविर में बुधवार को भी काफी संख्या में मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। यह शिविर 27 सितंबर तक चलेगा 
श्री महेश्वरी पंचायत संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि अनुभवी चिकित्सकों द्वारा एक्यूप्रेशर एवं सुजोक चिकित्सा पद्धति से उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में रेकि एक्युप्रेशर, सुजोक थैरेपी, कलर थैरेपी, बिना दवा के उपचार, बिना दवा के दमा, कब्ज, गैस, लकवा, शुगर, माईसेन, पथरी, ल्युकेरिया, बी.पी., बवासीर, जोड़ों का दर्द, नजर कमजोर, वजन घटाना, कमर दर्द, साईटिका, सिर दर्द, चक्कर आना, हाईट बढाना, सरवाईकल पेन आदि बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पद्धति को सीखने के इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

मंगलवार, 16 अगस्त 2016

बाड़मेर।शान से मनाया नंदघर के बच्चों ने आज़ादी दिवस, नंदघर की झांकी अव्वल घोषित

बाड़मेर।शान से मनाया नंदघर के बच्चों ने आज़ादी दिवस, नंदघर की झांकी अव्वल घोषित 


बाड़मेर। जिले के सुदूर गाँवों में स्थित आधुनिक आंगनवाड़ियों - नंदघर में सैंकड़ों बच्चों ने भारत की आज़ादी का 70 वां दिवस जोश और उत्साह के साथ मनाया। महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय और वेदान्ता के संयुक्तावधान में जारी नंदघर प्रोजेक्ट की झांकी को आदर्श स्टेडियम में आयोजित राजकीय समारोह में प्रथम घोषित किया गया।  

नंदघर में आयोजित इन खुशनुमा आयोजनों में स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। यहाँ बच्चों के बीच तिरंगा फहराने मिठाई वितरण के द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग और नंदघर ने संयुक्त रूप से मुख्य समारोह में शिरकत की।  में ग्रामीण इलाकों में डिजिटल शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्यवर्धक भोजन और रोग जांच सुविधा का जीवंत स्वरुप प्रस्तुत किया गया। रंग बिरंगी इस झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।

भौतिक सुख सुविधाओं से कोसों दूर सूदूर गाँवों के लिए बड़े शहरों के प्ले स्कूल जैसे 'नंदघर' आंगनवाड़ी के अच्छे दिनों की तरफ पहला कदम साबित होंगे। चार हज़ार उन्नत आंगनवाड़ियों यानी नंदघर को देश के ग्यारह राज्यों में निर्मित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत पचास आंगनवाड़ियां बाड़मेर की सूदूर ढाणियों में बन कर तैयार हो चुकी हैं।  

शनिवार, 6 अगस्त 2016

बाड़मेर।प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने जानी तेल-गैस उत्पादन प्रक्रिया



बाड़मेर।प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने जानी तेल-गैस उत्पादन प्रक्रिया



बाड़मेर। राजस्थान कैडर में चयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षुओं ने देश के सबसे बड़े स्थलीय क्रूड ऑयल प्रोसेसिंग प्लांट, बाड़मेर स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का दौरा कर तेल और गैस उत्पादन की प्रक्रिया जानी।




प्रशिक्षु अधिकारियों का दल अपने दौरे के पहले चरण में केयर्न उद्यमिता केंद्र पहुंचा तथा वहां संचालित हो रहे प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की जानकारी ली। इसके पश्चात् एमपीटी पहुँचने पर प्लांट अधिकारियों और युवा इंजीनियर्स ने उनका स्वागत किया। प्लांट भ्रमण के दौरान सबसे पहले हेल्थ-सेफ्टी-एन्वायरन्मेंट प्रस्तुतीकरण के जरिए सुरक्षा प्रावधानों को जाना। वे सेंट्रल कंट्रोल रूम में उत्पादन प्रक्रिया के दौरान काम में आने तकनीक और स्वचालित कण्ट्रोल सिस्टम से रूबरू भी हुए।




इन अधिकारियों ने बाड़मेर को ग्लोबल ऊर्जा नक़्शे पर लाने वाले तेल भंडारों के दोहन और उससे जुड़े विभिन्न विभागों को भी नज़दीक से देखा। उन्होंने यहाँ लागू ग्लोबल सुरक्षा उपायों की भी सराहना की। इस टीम में अंजलि राजौरिया, पूजा कुमारी पार्थ, इंद्रजीत यादव, लोक बंधु, नीलाभ सक्सेना, निशांत जैन और सौरभ स्वामी सम्मिलित थे।

शनिवार, 30 जुलाई 2016

बाड़मेर। संगठन ही सर्वोपरी - विश्नोई



बाड़मेर।  संगठन ही सर्वोपरी - विश्नोई

बाड़मेर। 30.07.2016

सता और संगठन में हमेषा संगठन ही सर्वोपरी होता है। संगठन के कारण ही सता की प्राप्ति होती है यदि संगठन मजबूत हो तो पार्टी कभी कमजोर नहीं होगी। यह बात प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी हीरालाल विष्नोई ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। विष्नोई ने भाजपा एवं मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता मजबूत होकर सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम जन तक प्रचार-प्रसार करने में जुट जाये।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर की बैठक प्रदेष उपाध्यक्ष एवं प्रभारी हीरालाल विष्नोई, महासचिव शब्बीर हुसैन खान, प्रदेष सचिव उम्मेदसिंह तंवर के आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष फतेह खान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय मंे आयोजित हुई । इस बैठक में पूर्व मंत्री अमीन खां, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चैधरी, नगर परिषद बाड़मेर सभापति लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, प्रधान पुष्पा चैधरी, ओमप्रकाष भील, रषीदा बानो, गरिमा राजपुरोहित, ताजाराम चैधरी, तेजाराम मेघवाल, पीसीसी सदस्य गंगाराम चैधरी, रोषन अली छीपा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चैधरी, यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगराम मेघवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भूराराम सारण, जिला उपाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, महामंत्री चैनसिंह भाटी, जगजीवनराम, प्रवक्ता मुकेष जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहमद, मोेटाराम मेघवाल, भंवरलाल भाटी, दिनेष कुलदीप, बच्चू खां, नवाराम मेघवाल, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ. मूलचंद चैधरी, यूथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मणासिंह गोदारा, पूर्व उप जिला प्रमुख डालूराम चैधरी, जिला सचिव हंसराज गोदारा, डीसीसी सदस्य हुसैन खां , नरेष देव सहारण, छात्रसंघ अध्यक्ष भूराराम गोदारा, हुकमंिसह अजीत, भानुप्रतापसिंह, बगताराम चैधरी, उदाराम मेघवाल, तोगाराम मेघवाल, छोटूसिंह पंवार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेष महासचिव एवं जिला सह प्रभारी शब्बीर हुसैन ने कहा कि बढती हुई मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। प्रदेष मंे कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे जनता के दुःख दर्द में शामिल होकर उन्हें राहत प्रदान करें।

प्रदेष सचिव एवं सह प्रभारी उम्मेदसिंह तंवर ने ब्लाॅक अध्यक्षों को प्रतिमाह में बैठक आयोजित करने का निर्देष देते हुए क्षैत्रीय समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास करने को कहा तथा यह भी विष्वास दिलाया कि ऐसी बैठकों में उन्हें आमंत्रित किया जाता है कि तो वे स्वयं उपस्थित होगें। उन्होनें जिलाध्यक्ष को भी सुझाव दिया कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक भी विधानसभा क्षैत्र वार आयोजित की जाये।

पूर्व मंत्री अमीन खान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को मतभेद भुलाकर पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर ईमानदारीपूर्वक कार्य करना चाहिए। इससे आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन सके।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रदेष की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेष की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक-एक कर बंद कर रही है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतान पड़ेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले में कांग्रेस मजबूत है। प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये सभी कार्यक्रमों एवं निर्देषों का पालन बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी करेगी।

जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस आम जन, गरीबों एवं 36 कौम की पार्टी है। तथा कांग्रेस ने हमेषा आम जन गरीब, मजदूर किसान के हितों की रक्षा की है। कांग्रेस को मजबूत करने का दायित्व हम सब का है।

इस बैठक को पूर्व प्रमुख बालाराम चैधरी, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, महिला कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चैधरी, बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, सिवान प्रधान गरिमा राजपुरोहित, बालोतरा प्रधान ओमप्रकाष भील, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी, बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, बाड़मेर ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहमद, दिनेष कुलदीप धोरीमन्ना,भंवरलाल भाटी बालोतरा, सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, किसान कांग्रेस प्रकोेष्ठ जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, भोमसिंह बलाई ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने किया। बैठक के बाद प्रदेष उपाध्यक्ष हीरालाल विष्नोई ने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षो की अलग से बैठक ली तथा एनएसयूआई की बैठक लेते हुए कांग्रेस नेताओं आगामी छात्रसंघ चुनावों मंे पूर्ण सहयोग प्रदान करने का निर्देष दिया।

गुरुवार, 28 जुलाई 2016

बाड़मेर। सात बालश्रम करने वाले बालकों को पुनर्वासित किया



बाड़मेर। सात बालश्रम करने वाले बालकों को पुनर्वासित किया
बाड़मेर। जिले की पुलिस व चाईल्ड लाईन द्वारा स्माईल द्वितीय अभियान के तहत जिले के शहर कोतवाली व समदड़ी थानान्तर्गत मंगलवार व बुधवार को बालश्रम से मुक्त करवाकर लाया गया नाबालिग बालकों को बाल कल्याण समिति बाड़मेर के समक्ष पेश किया गया जिन्हें उनके माता-पिता व संरक्षक को सुपुर्द कर पुनर्वासित किया गया।

चाईल्ड के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि वर्तमान में राज्य भर मंे पुलिस विभाग द्वारा भिक्षावृत्ति, बालश्रम, गुमशुदा, नाबालिग बच्चों के संबंध में चलाये जा रहे स्माईल द्वितीय अभियान के तहत शहर कोतवाली व समदड़ी थानान्तर्गत बालश्रम से मुक्त करवाये गये सात बालकों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती नवनीत पचैरी व सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया जाकर इन बालकों के माता-पिता व संरक्षकों के सत्यापित दस्तावेजों की जांच करवारकर उन्हें बालश्रम से मुक्त करने की हिदायत देते हुए बालकों को परिजनों के संरक्षण में सुपुर्द किया गया।

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया कि मंगलवार व बुधवार को शहर कोतवाली थानान्तर्गत 6 नाबालिग बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाए गए बालकों को पेश किया गया। जिसमें दो बालकों को शहर के गोदारा भोजनालय से, एक बालक को मरूधर होटल बाड़मेर, एक बालक को जोधपुर बंगाली स्वीट होम बाड़मेर, एक बालक को चैहटन चैराहे के पास कबाड़ी की दुकान व एक बालक हीरो साईकिल वक्र्स स्टेशन रोड बाड़मेर से बालश्रम से मुक्त करवाकर शहर कोतवाली द्वारा बुधवार को लाया गया था।

समदड़ी थानान्तर्गत ने उत्तरप्रदेश निवासी एक बालक को मंगलवार को किसान दालबाटा भोजनालय समदड़ी से बालश्रम करते हुए पुलिस ने अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया उसे गुरूवार को बाल कल्याण समिति बाड़मेर द्वारा उसके पिता व जीजा को उनके पुत्र होने के प्रमाण को देखते हुए बालक के उचित देखरेख व अच्छी परवरिश करने की हिदायत देते हुए बालक को पिता व जीजा के संरक्षण में सुपुर्द किया गया।

मंगलवार, 26 जुलाई 2016

बाड़मेर। नौ बालश्रम करने वाले बालकों को पुनर्वासित किया



बाड़मेर। नौ बालश्रम करने वाले बालकों को पुनर्वासित किया
बाड़मेर। बाड़मेर जिले की पुलिस व चाईल्ड लाईन द्वारा स्माईल द्वितीय अभियान के तहत जिले के पचपदरा व सदर थानान्तर्गत शनिवार व रविवार को बालश्रम से मुक्त करवाकर बालगृह लाया गया था, नाबालिग बालकों को बाल कल्याण समिति बाड़मेर के समक्ष पेश किया गया जिन्हें उनके माता-पिता व संरक्षक को सुपुर्द कर पुनर्वासित करने का अन्तिरिम आदेश दिये गये।

चाईल्ड के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि वर्तमान में राज्य भर मंे पुलिस विभाग द्वारा भिक्षावृत्ति, बालश्रम, गुमशुदा, नाबालिग बच्चों के संबंध में चलाये जा रहे स्माईल द्वितीय अभियान के तहत पचपदरा व सदर थानान्तर्गत बाल श्रम समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया गया । समिति के सदस्य ने उनके माता-पिता व संरक्षकों के सत्यापित दस्तावेजों की जांच कर उन्हें बालश्रम से मुक्त करने की हिदायत देते हुए कि आगामी में इन्हें बालश्रम नही करवाएंगे और बालकों को परिजनों के संरक्षण में सुपुर्द किया गया।

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया कि सोमवार को पचपदरा थानान्तर्गत के छह नाबालिग बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाए गए नाबालिंगों को पेश किया गया। जिसमें एक बालक मुकनाराम की होटल, पचपदरा रोड, एक बालक राधिका नमकीन, प्रथम फाटक बालोतरा, एक बालक को रमजान ओटो रिपेयरिंग पचपदरा रोड, एक बालक श्रीराम भोजनालय पुराना बस स्टेण्ड बालोतरा व दो बालकों को विशाल भोजनालय पुराना बस स्टेण्ड बालोतरा से बालश्रम से मुक्त करवाकर लाया गया था।

बाड़मेर सदर थानान्तर्गत सदर पुलिस ने दो बालकों को रंगोली रेस्टोरेंट एण्ड होटल से बालश्रम से मुक्त करवा कर लाया गया था और एक बालक बाड़मेर जिले का होने के कारण जैसलमेर बाल कल्याण समिति द्वारा उनके परिजनों को सुपुर्द करने के लिये रविवार को बाल कल्याण समिति, बाड़मेर भेजा था । उस सहित सभी नौ नाबालिग बालकों की सोमवार को देर तक सुनवाई कर उनके माता-पिता व संरक्षक को उनके दस्तावेजों की जांच कर यह हिदायत देते हुए कि बच्चों के भविष्य को संवारे और उन्हे पढ़ने भेजें इनमें कई बच्चें पढ़े लिखे भी है और वे आगे पढ़ना भी चाहते है। बस उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इन सभी को पुनर्वासित करने के लिए उनके परिजनों की सुपुर्द किया गया। मंगलवार को समदड़ा थानान्र्तगत एक बालक को बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष चाईल्ड लाईन के मार्फत पेश किया गया जिसे बालगृह में रखा गया ।















शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

बाड़मेर।शीघ्र मान्यता नहीं मिलने पर आंदोलन करेगा संघ



बाड़मेर।शीघ्र मान्यता नहीं मिलने पर आंदोलन करेगा संघ
-मान्यता व क्रमोन्नति के लिए संचालकों ने फीस तो भर दी लेकिन अब चक्कर पे चक्कर
बाड़मेर। जिले में संचालित निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को आवेदन के तीन माह बीत जाने के उपरान्त भी आज दिन तक विभाग द्वारा मान्यता नही दी गई है। इससे जहां नए विद्यालय खोेलने के इच्छुक व क्रमोन्नत की आस लगाए संचालक शिक्षा विभाग व नेताओं के पास चक्कर लगाने को मजबूर है। अब निजी शिक्षण संस्थान संघ अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर पन्द्रह दिन में विद्यालय मान्यता व क्रमोन्नति के आदेश जारी नहीं किए गए तो मजबूर होकर संघ सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा।

निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में 119 संचालकों ने विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के लिए व 17 संचालकों ने नवीन विद्यालय खोलने के लिए तीन माह पहले आवेदन कर चुके है, इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में आॅनलाइन आवेदन व निर्धारित शुल्क की राशि भी जमा करवा चुके है। वर्तमान में स्कूलों में नए एडमिशन हो रहे है, ऐेसे में कई विद्यालयों को क्रमोन्नति के आदेश नहीं आने से असमंजस की स्थिति में है। उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही इस बारे में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए तो आंदेालन करने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की रहेगी।

क्रमोन्नति की आस में कई विद्यार्थी असमंजस मेंः जिले में जिन विद्यालयों ने क्रमोन्नति के लिए आवेदन कर रखा है, उनके अब तक क्रमोन्नति के आदेश नहीं आने से उन विद्यालयों के हजारों विद्यार्थी भी मान्यता की आस में अन्य विद्यालयों में प्रवेश नहीं ले पा रहे है।

बुधवार, 22 जून 2016

बाड़मेर।विकास अधिकारी के आदेश की खुलेआम अवहेलना, ग्राम सेवक की ग्रामीणों पर तानाशाही एपीओं होने के बावजूद भी अपने पद पर आसीन नव पदस्थापित ग्राम सेवक को नहीं दे रहा चार्ज



बाड़मेर।विकास अधिकारी के आदेश की खुलेआम अवहेलना,

ग्राम सेवक की ग्रामीणों पर तानाशाही

एपीओं होने के बावजूद भी अपने पद पर आसीन

नव पदस्थापित ग्राम सेवक को नहीं दे रहा चार्ज

बाड़मेर। पंचायत समिति बायतु के ग्राम झाक में पंचायत प्रसार अधिकारी (ग्राम सेवक) चन्द्र प्रकाश की तानाशाही, ए.पी.ओ होने के बावजूद भी अपने पद, अपनी मनमर्जी, सांठ-गाठ और सरकारी नियमों की अनदेखी कर अभी तक पद पर आसीन। खुले आम ग्रामीणों से टांकों निर्माण कार्य, आवास, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, मनरेगा कार्य आदि के नाम पर पैसा लेकर फर्जी तरीके से काम करवा रहा है एवं नव पदस्थापित ग्राम सेवक नवलकिशोर को चार्ज न देने के साथ धमकी देते हुये कहता कि मै ग्राम पंचायत का मुख्यालय नहीं छोडुगा और नहीं किसी को मेरे स्थान पर पदस्थापित होने दंुगा। इसी ग्राम सेवक की तानाशाही के चलते ग्राम झाक के ग्रामीणों ने एकजुट होकर बुधवार को बाड़मेर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन में आरोप लगाये गये कि चन्द्रप्रकाश द्वारा एक प्राचीन तालाब जिसका पानी गांव व दूरदराज के लोग व पशु पीते है, उक्त तालाब पर ग्राम सेवक व पदेन सचिव चन्द्र प्रकाश द्वारा निर्धारित नक्शे के अनुरुप नाड़ी के चारों और पक्की दिवार बनाई जाना निर्धारित किया है, जिसका कार्य ग्राम सेवक व पंचायत द्वारा चालु कर दिया गया है। चार दिवारी बनाये जाने से आमजन व मवेशियों के आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है, नाड़ी कार्य में ग्रामीणों का झुठा नाम चलाकर उनके घर बेठे हस्ताक्षर करवाकर फर्जी मस्टरोल भरे जा रहे है तथा नाडी कार्य जे.सी.बी एवं टेªक्टरों से करवाया जा रहा है। इनके द्वारा सड़क निर्माण, खेल मेदान समतली करण, नाला निर्माण कार्य, नाडी खुदाई कार्य सहित ऐसे कई कार्य पूर्ण बताये गये जो कार्य हुये ही नहीं है।

अपने पद की धाक जमाते हुये टांका निर्माण, आवास स्वीकृति, बी.पी.एल सूची में नाम जुड़वानें के नाम पर घर-घर जाकर डरा धमाकर व दबाव बनाकर बड़ी रिश्वत की मांग करता है, जो गरीब ग्रामीणों के बस की बात नहीं है। यहां तक मनरेगा कार्यो में नाम फर्जी रुप से चलाकर कई ग्रामीणों की राशि हड़प करने एवं धक्का मुक्की व गाली गलोच करने के मामले गिड़ा थाने में ग्रामीणों द्वारा दर्ज करवाये गये थे, जो अभी तक विचाराधीन है।

वहीं ग्रामीणों को गुमराह कर सड़क निर्माण कार्य में मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार न देकर जेे.सी.बी व टेªक्टरों से कार्य करवाया जा रहा है।

इन्हीं मामलो को लेकर ग्रामीणों द्वारा दिनांक 9 जून 2016 को मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, जिला कलक्टर, पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर ज्ञापन प्रेषित किया गया था जिस पर कार्यवाही करते हुये पंचायत समिति बायतु द्वारा 15 जून 2016 को आदेश क्रमांक 213/16 को चन्द्रप्रकाश को तुरन्त प्रभाव से ग्राम पंचायत झाख से एपीओं कर दिया गया था, एपीओं होने के बावजूद भी अपने पद का मोह नहीं त्याग कर रहा है एवं नव पदस्थापित ग्राम सेवक को पदस्थापित नहीं होने दे रहा है।

बुधवार, 15 जून 2016

बाड़मेर।शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह बाड़मेर दौरे पर कल्याणपुर, समदड़ी क्षैत्र का दौरा कर कार्यकताओं से हुए रूबरू



बाड़मेर।शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह बाड़मेर दौरे पर

कल्याणपुर, समदड़ी क्षैत्र का दौरा कर कार्यकताओं से हुए रूबरू


बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को पंचायत समिति कल्याणपुर व समदड़ी क्षैत्र का दौरा कर कार्यकताओं से रूबरू होकर उनकी समस्या जानी एंव सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को पंचायत समिति कल्याणपुर में प्रधान एंव अन्य कार्यकताओं से रूबरू होकर क्षैत्र की समस्या की जानकारी ली। विधायक मानवेन्द्र सिंह समदड़ी में पूर्व विधायक श्री गोपाराम मेघवाल की माताजी के निधन पर संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पहुंचे।


देर शाम बाड़मेर पहुंचने पर विधायक ने अपने स्थानीय निवास पर चैहटन, शिव, गडरा, रामसर सहित आसपास के गांवों के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने कई वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों से भी मुलाकात की।

विधायक से मुलाकात के दौरान विशाला, केलनोर, जैसार के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के संबध में विधायक से चर्चा कर समाधान की मांग। विधायक मानवेन्द्रसिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके हरसंभव समाधान का आश्वासन दिया। देर शाम पर विधायक निवास पर मुलाकार करने वाले लोगों का तांता लगा रहा।