सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

बाड़मेर।डॉ. नरेन्द्र कुमार धन्वन्तरी पुरस्कार से सम्मानित

बाड़मेर।डॉ. नरेन्द्र कुमार धन्वन्तरी पुरस्कार से सम्मानित

बाड़मेर। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद तथा भारतीय चिकित्सा विभाग मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने उदयपुर में शनिवार को आयोजित आरोग्य मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में बाड़मेर के राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, ढाणी बाजार के प्रभारी डॉ.नरेन्द्र कुमार को राज्य स्तरीय धन्वन्तरी पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार प्रति वर्ष धन्वन्तरी जयंती के अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया जाता है। इस वर्ष पूरे राजस्थान के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वर्ग से केवल चार चिकित्साधिकारियों को धन्वन्तरी पुरस्कार हेतु चयनित किया गया था। बाड़मेर जिले से यह सम्मान प्राप्त करने वाले डॉ. नरेन्द्र कुमार प्रथम व्यक्ति हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ. नरेन्द्र कुमार गत 23 वर्षों से निरन्तर बाड़मेर जिले की जनता को आयुर्वेद चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। आप लॉयन्स क्लब जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़कर अनेक प्रकार के सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। बाड़मेर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने डॉ. नरेन्द्र कुमार की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें